Free Fire MAX के एलीट पास सीजन 54 के लीक्स और रिलीज डेट सामने आई

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हर महीने एक नया एलीट पास आता है। इस एलीट पास के साथ गेम शानदार इनाम सभी को मिलते हैं। हर बार एलीट पास से जुड़ी जानकारी लीक होती है और अभी से एलीट पास 54 की जानकारी सामने आ गई है। यह एलीट पास बहुत समय बाद आएगा।


Free Fire MAX के एलीट पास सीजन 54 के लीक्स सामने आए

youtube-cover

एलीट पास में आपको यह आयटम्स मिलेंगे:

  • Jeep – Supercurrent Mobile स्किन: 0 बैज
  • Iron Beast अवतार: 5 बैज
  • Cosmic Monster अवतार: 10 बैज
  • Goldshock Evil जैकेट: 15 बैज
  • 1x वेपन रॉयल वाउचर: 20 बैज
  • Comic Villain बैनर : 30 बैज
  • Electro Evil टी-शर्ट 1x डायमंड रॉयल वाउचर: 40 बैज
  • Monstrous Shock बंडल और 1x डायमंड रॉयल वाउचर: 50 बैज
  • 1x डायमंड रॉयल वाउचर: 60 बैज
  • Lightning Basher: 80 बैज
  • 1x वेपन रॉयल वाउचर: 90 बैज
  • Freaky Franky टी-शर्ट: 100 बैज
  • Comic Monster बैनर: 115 बैज
  • SKS – Gnarl Electrocution स्किन: 125 बैज
  • Comic Villain अवतार: 135 बैज
  • Evolution Stone: 140 बैज
  • Iron Beast बैनर और Monster Globe लूट बॉक्स: 150 बैज
  • Monster Incoming बैकपैक: 180 बैज
  • Monster Incoming पैराशूट और ग्रेनेड – Blast Experiment: 200 बैज
  • Supercurrent सकीबोर्ड और Gnarl Electrocution बंडल: 225 बैज

इन चीज़ों के साथ आपको कुछ थोड़े आयटम्स भी मिलेंगे जिसमें प्ले कार्ड, यूनिवर्सल फ्रैग्मेंट और अन्य चीज़ें शामिल है। आपको इस चीज़ पर ध्यान देना होगा कि यह सिर्फ लीक्स हैं और आगे जाकर इस चीज़ में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता। यह एलीट पास नवंबर 2022 में रिलीज होगा। अभी सितंबर का एलीट पास चल रहा है और अगले महीने के पास को लेकर भी लगभग पूरी जानकारी सामने आ गई है।

नोट: Free Fire को भारत में बैन किया जा चुका है और ऐसे में आपको यह नहीं खेलना चाहिए। आपको यही इवेंट MAX वर्जन में भी मिल जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications