Free Fire MAX में आया शानदार इमोट पाने का मौका; जानिए इनाम, कीमत और हासिल करने एक तरीका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Emote Royale Rewards: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में समय-समय पर इमोट रॉयल को जारी किया जाता है। यह लक रॉयल थीम पर आते हैं और यहां कई तगड़े इनाम मौजूद रहते हैं। डेवलपर्स द्वारा यहां पर कुछ अच्छे इमोट को भी जोड़ा जाता है। इस आर्टिकल में हम नए इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में आया शानदार इमोट पाने का मौका; जानिए इनाम, कीमत और हासिल करने एक तरीका

Ad

Free Fire MAX में कुछ दिनों पहले ही Emote Royale को शामिल किया गया है। अगले 8 दिनों तक उपलब्ध रहने वाला है। ऐसे में आपके पास इनाम पाने के लिए काफी समय है। नीचे सभी प्राइज की जानकारी है:

ग्रैंड प्राइज

  • The Unicyclist इमोट
  • The Signal इमोट
  • Battle in Style इमोट

साधारण प्राइज

  • Leather Zip (वेस्ट)
  • Cheongsam (टॉप)
  • Swift Melody (बॉटम)
  • Embrace
  • Navy बैकपैक स्किन
  • Egghunter लूट बॉक्स
  • Goddess of War स्कीबोर्ड स्किन
  • Trick or Treat पैराशूट स्किन
  • Wraith Patrol (Bizon + Parafal) वेपन लूट क्रेट
  • Night Bite वेपन लूट क्रेट
  • Song of Hana वेपन लूट क्रेट
  • Engineer वेपन लूट क्रेट
  • Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • Loose Cannon वेपन लूट क्रेट
  • Vandal Revolt वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट
  • सप्लाई क्रेट
  • लेग पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन

आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं, वहीं 10+1 स्पिन आपको 200 डायमंड में पड़ेंगे।


Free Fire MAX में इमोट रॉयल से इनाम कैसे हासिल करें?

इमोट रॉयल द्वारा इनाम हासिल करना बहुत ज्यादा आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: लक रॉयल के सेक्शन में जाना है और यहां आपको Emote Royale दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपके सामने स्पिन करने के दो विकल्प आ जाएंगे। किसी एक द्वारा स्पिन करें और डायमंड्स खर्च होते रहेंगे।

किस्मत रही, तो इनाम मिल जाएगा। इसमें इनाम रैंडम तरीके से मिलते हैं और ऐसे में अभी भी इनाम आपको मिल सकता है। इस इवेंट के लिए पर्याप्त डायमंड होने चाहिए।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications