Free Fire MAX में Faded Wheel इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फेडेड व्हील्स को जोड़ा जाता है। हाल ही में नए इवेंट को शामिल किया गया है और यह दो हफ्तों तक उपलब्ध रहेगा। इस आर्टिकल में हम इवेंट में मौजूद इनाम, कीमत और इन्हें हासिल करने के तरीके पर नज़र डालेंगे। .

Ad

Free Fire MAX में Faded Wheel इवेंट: इनाम, कीमत और हासिल करने का तरीका

Faded Wheel दो हफ्तों तक चलेगा (Image via Garena)
Faded Wheel दो हफ्तों तक चलेगा (Image via Garena)

Faded Wheel इवेंट 8 जून 2024 को शामिल किया गया है और यह 21 जून 2024 तक चलेगा। इसमें मुख्य इनाम Starcatcher Academy इमोट है। इसके अलावा यह आयटम्स मौजूद हैं:

Ad
  • Starcatcher Academy इमोट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Moonlight Ballad (Kingfisher + Desert Eagle) वेपन लूट क्रेट
  • बैकपैक – Star General स्किन
  • 3x सप्लाई क्रेट
  • Impossibles (हेड)
  • 3x आर्मर क्रेट
  • 2x Loose Cannon वेपन लूट क्रेट
  • Star Light (व्हीकल स्किन)
  • 3x पेट फूड

हर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाएगी। अच्छी चीज़ यह है कि आयटम्स दोहराए नहीं जाएंगे। नीचे स्पिन की कीमत दी गई है:

  • स्पिन 1: 9 डायमंड्स
  • स्पिन 2: 19 डायमंड्स
  • स्पिन 3: 39 डायमंड्स
  • स्पिन 4: 69 डायमंड्स
  • स्पिन 5: 99 डायमंड्स
  • स्पिन 6: 149 डायमंड्स
  • स्पिन 7: 199 डायमंड्स
  • स्पिन 8: 499 डायमंड्स

आप 1082 डायमंड्स में सभी इनाम हासिल कर सकते हैं।


Faded Wheel इवेंट का हिस्सा किस तरह से बनें?

Faded Wheel इवेंट (Image via Garena)
Faded Wheel इवेंट (Image via Garena)

Faded Wheel इवेंट द्वारा इनाम नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके हासिल कर सकते हैं:

Ad

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: “Luck Royale” के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे।

स्टेप 3: Faded Wheel के विकल्प को चुनें और फिर दो आयटम्स को आपको हटाना होगा।

स्टेप 4: बाकी आयटम्स के लिए आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने होंगे। हर स्पिन के साथ डायमंड्स कटते जाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications