Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Fist Royale इवेंट की एंट्री को लेकर काफी चर्चा रही है और इसकी जानकारी अब @pureleaks_ofc ने दी है। आपको बता दें कि यह इवेंट जल्द ही शुरू होगा और आप इसमें हिस्सा लेकर शानदार फिस्ट स्किन्स हासिल कर सकते हैं। इस इवेंट में डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस आर्टिकल में हम गेम में जल्द ही आने वाले धमाकेदार इवेंट Fist Royale और इसके साथ जुड़ने वाले दो तगड़े इनामों को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में जल्द ही होगी धमाकेदार इवेंट की एंट्री, दो लिजेंड्री इनाम हुए लीक
लोकप्रिय डाटा माइनर @pureleaks_ofc ने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने आने वाले Fist Royale इवेंट के लीक्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इवेंट को 24 फरवरी 2024 को शामिल किया जाने वाला है। इस वीडियो में फिस्ट की कई सारी शानदार स्किन्स दिखाई गई हैं।
इन सभी स्किन्स में Fist – Flaming और Fist – Frozen Flame शामिल है। आपको बता दें कि इसके अलावा भी लक रॉयल में कई सारे अलग-अलग इनाम देखने को मिलने वाले हैं। इन लीक्स के अनुसार एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स रहने वाली हैं और आप 90 डायमंड्स में 10+1 स्पिन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस चीज़ में जरूर बदलाव हो सकता है..
Free Fire MAX द्वारा Fist Royale द्वारा दो ऐतिहासिक स्किन्स को लाया जा रहा है और अगर आप इन्हें अभी हासिल नहीं करते हैं, तो काफी ज्यादा चांस रहेंगे कि इसकी वापसी नहीं होगी। अगर आपके पास पर्याप्त डायमंड्स हैं, तो फिर आप इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। अभी तक डेवलपर्स द्वारा कोई भी चीज़ तय नहीं है। यह सिर्फ लीक्स हैं। इस चीज़ को जरूर ध्यान रखें। यह चीज़ संभव है कि लक रॉयल कुछ बदलावों के साथ गेम में एंट्री करें।