Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Flash पेट को काफी समय पहले जोड़ा गया था। इस पेट को स्टोर में जाकर खरीद सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Flash पेट की ताकत, कीमत और खरीदने की जानकारी को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Flash पेट: ताकत, कीमत और खरीदने की जानकारी पर एक नजर
इस बैटल रॉयल गेम में Flash पेट को आक्रामक गेम खेलने वाले खिलाड़ियों को इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर पेट की ताकत, स्किन्स और कीमत की जानकारी दी गई है:
Flash पेट की ताकत
Flash पेट के पास Steel Shell नाम की अनोखी ताकत है। अगर विरोधियों के द्वारा चाकू या बुलेट्स से हमला किया जाता है, तो आपको 25% कम डैमेज होगा। इसका कूलडाउन समय 90 सेकेंड्स का है।
Flash पेट की स्किन्स और एक्शन्स
इस पेट में खिलाड़ियों को 2 स्किन्स मिलेंगी, जिन्हें लेवल 1 और लेवल 4 पर क्लेम कर पाएंगे। इसमें 2 प्रकार के बेहतरीन एक्शन्स मिलते हैं, जो लेवल 2 से लेकर 3 पर प्राप्त होंगे।
Flash पेट की कीमत
इस बैटल रॉयल गेम के अंदर पेट्स को सिर्फ डायमंड्स से खरीद सकते हैं। इस पेट की कीमत 199 डायमंड्स हैं, जिसे डिस्काउंट कूपन वाउचर लगाकर कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Flash पेट को किस तरह खरीद सकते हैं?
Free Fire MAX में पेट्स को खरीदना आसान होता है। अगर खिलाड़ियों को जानकारी नहीं है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को लॉगिन करने के बाद में "Peset" वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 2: "Pet" को चुनने के बाद स्क्रीन पर पेट्स की लिस्ट खुल जाएगी।
स्टेप 3: स्क्रॉल करके "Flash" पेट का चयन करें।
स्टेप 4: "Purchase" वाले बटन पर टच करना होगा। "199 Diamonds" का पेमेंट करके पेट को खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके तगड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।