Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार रिंग इवेंट्स को जोड़ा जाता है। इन इवेंट्स में स्पिन करके जबरदस्त चीज़ें पा सकते हैं। आपको बता दें कि कई लोग रेयर और शानदार आयटम्स पाने की इच्छा रखते हैं और डायमंड्स खर्च करने में उन्हें कोई समस्या नहीं रहती है। आने वाला Frostfire Ring उन लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम नए Frostfire Ring इवेंट की रिलीज डेट और इनामों के बारे में जानेंगे। Free Fire MAX में Frostfire Ring इवेंट की होगी एंट्री, शानदार इनाम आएंगे नज़र View this post on Instagram Instagram Postनए इवेंट की शुरुआत जल्द ही होगी। इस इवेंट में 4 अनोखे आयटम्स देखने को मिलेंगे। 8 दिसंबर 2023 को शुरू होने वाले इस इवेंट में आपको Hyperbook: Frostfire’s Calling इमोट, Sparkling Frostfire Skywing, Frostfire Cutie बैकपैक और कटाना – Frostfire Echo गन स्किन मिलेगी। स्पिन करके आप आयटम्स पा सकते हैं। अभी इवेंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि @sawgaming_2.0 ने इस इवेंट के बारे में बताया है। रिंग इवेंट्स काफी ज्यादा महंगे पड़ते हैं और साधारण चीज़ों की तुलना में यहां डायमंड्स की संख्या ज्यादा लगती है। इसी के चलते अगर आप डायमंड्स खर्च करने का मन बना लेते हैं, तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको डायमंड्स की संख्या काफी ज्यादा लगने वाली है। इस इवेंट में इनाम के तौर पर सिर्फ 4 आयटम्स ही नहीं रहेंगे। बाकी के आयटम्स के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है। कल 8 तारीख है और इवेंट को रिलीज किया जाएगा, ऐसे में आप आसानी से वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स रहेगी और हमेशा की तरह 10+1 स्पिन आप 200 डायमंड्स में पा सकते हैं। गेम के अंदर रेयर चीज़ें पाने का यह सबसे अच्छा मौका रहेगा।