Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार टॉप-अप इवेंट्स की एंट्री होती हैं। अभी Fury टॉप-अप इवेंट चल रहा है और आप यहां से कुछ बेहतरीन आयटम्स पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Fury टॉप-अप इवेंट का जल्द ही हो रहा है अंत, जानिए किन-किन आयटम्स को किया जा सकता है हासिल
Free Fire MAX में 9 जनवरी 2024 को शामिल हुए Fury टॉप-अप इवेंट का जल्द ही अंत होने वाला है इस इवेंट के अंत में सिर्फ 6 दिन बाकी रह गए हैं। अभी भी कई सारे लोगों ने इसका फायदा नहीं उठाया है। आपको बता दें कि इस इवेंट के दौरान खरीदी करने से आप कुछ बेहतरीन चीज़ें मुफ्त में हासिल कर सकते हैं।
आपको नीचे डायमंड्स की कीमत दी गई है और यह भी बताया गया है कि कितने की खरीदी करने पर क्या-क्या इनाम मिलेंगे:
- मुफ्त में Tiger's Fury ग्लू वॉल स्किन हासिल करने के लिए 100 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
- मुफ्त में Majestic Being लूट बॉक्स हासिल करने के लिए 300 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
- मुफ्त में Hot pink Hound (टॉप) हासिल करने के लिए 500 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
- मुफ्त में Hot pink Hound (हेड) हासिल करने के लिए 700 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
- मुफ्त में Hot pink Hound (जूते) हासिल करने के लिए 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
- मुफ्त में Hot pink Hound (बॉटम) हासिल करने के लिए 5000 डायमंड्स का टॉप-अप करें
- मुफ्त में Neon Celebration (फेसपेंट) हासिल करने के लिए 2000 डायमंड्स का टॉप-अप करें।
टॉप-अप इवेंट में हिस्सा किस तरह से लें?
नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें।
स्टेप 2: डायमंड्स के सेक्शन में जाकर खरीदी करें।
स्टेप 3: खरीदी के बाद इवेंट्स के पास विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आप टॉप-अप इवेंट के पेज पर आ जाएंगे। यहां से आपको इनामों को कलेक्ट करना है।