Advance Server : Free Fire Max में OB37 एडवांस सर्वर को डेवेलपर के द्वारा 03 नवंबर 2022 को शेड्यूल किया गया था। गरेना ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट का एक्सेस प्रदान कर दिया था। प्लेयर्स आवेदन करने के लिए सोशल मिडिया अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। जैसे फेसबुक और गूगल अकाउंट को लिंक किया जा सकता है।
हालांकि, अधिकांश खिलाड़ियों को OB37 एडवांस सर्वर का आवेदन करने के लिए एरर देखने को मिल रहा है। ये एरर खिलाड़ियों को फेसबुक और गूगल अकाउंट से लॉगिन करने पर दिखाई दे रहा है। इस पॉप-अप मैसेज में प्लेयर्स को एरर दिखाई देगा। जैस :-
"Free Fire game account not found."
एडवांस सर्वर का रजिस्ट्रेशन करते समय "Free Fire Max Game Account Not Found" एरर क्या है?
एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करते समय प्रत्येक खिलाड़ियों को एरर का सामना करना पढ़ रहा है। हालांकि, ये कोई नई समस्या नहीं है। ये परेशानी कई बार देखने को मिली हैं। ये एरर खिलाड़ियों को इस वजह से देखने को मिलता है। क्योंकि, वो गेम को लॉगिन और एडवांस सर्वर के लिए आवेदन अलग-अलग प्रकार के अकाउंट से करते हैं।
ये वेबसाइट खिलाड़ियों को दो विकल्प प्रदान करती हैं। फेसबुक और गूगल। इस वजह से प्लेयर्स सिर्फ एक ही अकाउंट से फ्री फायर को लॉगिन कर सकते हैं। इस वजह से खिलाड़ियों को आवेदन करते समय एक कॉमन एरर देखने को मिलता है। प्लेयर्स सबसे पहले अकाउंट को लिंक कर ले। उसके बाद में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू करें।
अगर गेमर्स अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। जैसे ट्विटर, वीके आदि। तो उनके लिए एक सलाह है। सबसे पहले गूगल और फेसबुक आईडी के तौर पर न्यू अकाउंट बना ले। न्यू अकाउंट बनाने के बाद में एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर एरर की समस्या का हल निकल जाएगा।
Free Fire Max में नीचे खिलाड़ियों को आसान सी सलाह दी गई है जिसमें गूगल और फेसबुक की समस्या का समाधान है:
- स्टेप 1: खिलाड़ियों को उनके स्मार्टफोन, टेबलेट और पीसी/लैपटॉप में गेम को बूट करना होगा।
- स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए फेसबुक और गूगल का यूज। करें। हालांकि, अगर गेम ऑटोमैटिक किसी अन्य अकाउंट से लॉगिन होता है तो उसे लोग-आउट करें।
- स्टेप 3:लॉगिन आउट करने के बाद में खिलाड़ियों को गूगल और फेसबुक से साइन-इन करना होगा। उसके बाद में प्लेयर को न्यू अकाउंट बनाना होगा।