Free Fire MAX में नए Moco Store से Biker इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार अलग-अलग प्रकार के Moco Store को लक रॉयल में शामिल किए जाते हैं। गेमर्स स्पिंस करके प्राइज पूल से रिवॉर्ड्स को हासिल कर सकते हैं। हाल ही में डेवलपर्स के द्वारा नया Moco Store जोड़ा गया है, जिसमें मुख्य Biker इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स देखने को मिल रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Biker इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स को पाने को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नए Moco Store से Biker इमोट और अन्य रिवॉर्ड्स कैसे हासिल करें?

नया Moco Store (Image via Garena)
नया Moco Store (Image via Garena)

Free Fire MAX में भारतीय सर्वर पर नए Moco Store की एंट्री 13 नवंबर 2023 को हुई थी। यह इवेंट 19 नवंबर 2023 तक चलेगा। प्राइज पूल को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज शामिल हैं। आपको बता दें कि डायमंड्स को खर्च करके स्पिंस कर सकते हैं और आयटम्स को हासिल कर सकते हैं।

Ad
पसंदीदा आयटम को चुनना होगा (Image via Garena)
पसंदीदा आयटम को चुनना होगा (Image via Garena)

यहां पर Moco Store में उपस्थित रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:

Ad

ग्रैंड प्राइज (एक इनाम को चुनना होगा)

  • The Biker इमोट
  • Bamboo Dance इमोट
  • Coral Rebel बंडल
  • Coral Trouble बंडल
  • MAC10 – Enflamed Terror स्किन
  • UMP – Pumpkin Flame स्किन

बोनस प्राइज (एक इनाम को चुनना होगा)

  • Dr. Beanie पेट
  • Zasil पेट
  • Batwings बैकपैक
  • Claw Core बैकपैक
  • ग्रेनेड – Mr. Nutcracker
  • Vampiric लूट बॉक्स

प्राइज पूल

  • ग्रैंड प्राइज से चुना गया इनाम
  • बोनस प्राइज से चुना गया इनाम
  • 2x Water Elemental वेपन लूट क्रेट
  • 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • लक रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2023)
  • गोल्ड रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2023)

Moco Store में हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाती है। इसमें खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स लग सकते हैं। इस प्रकार डायमंड्स के स्पिन की कीमत रहने वाली है:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन:49 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 499 डायमंड्स

Free Fire MAX में Moco Store से Biker इमोट को कैसे हासिल करें?

youtube-cover
Ad

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: लॉबी खुलने के बाद “Luck Royale” को एक्सेस करें।

स्टेप 3: बायीं ओर मौजूद लेटेस्ट "Moco Store" को चुनना होगा।

स्टेप 4: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनाम को चुनकर कन्फर्म करें।

स्टेप 5: डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications