Free Fire Max में न्यू Moco Store से रेयर Ember Fist और अन्य रिवॉर्ड कैसे हासिल कर सकते हैं?

न्यू Moco स्टोर (Image via Garena)
न्यू Moco स्टोर (Image via Garena)

Moco Store : Free Fire Max में भारतीय सर्वर पर Moco Store को जोड़ा है, जो खिलाड़ियों को एक्सक्लूसिव पेट्स स्किन और अन्य आइटम प्रदान करने का दावा कर रहा है। हालांकि, लक रॉयल के भीतर प्लेयर्स को प्राइज पूल से काफी बेहतरीन आइटम मिलते हैं। गेम के अंदर गरेना ने इस इवेंट को 31 अक्टूबर 2022 को जोड़ा गया था। ये इवेंट इन-गेम 06 नवंबर 2022 तक रनिंग पर रहने वाला है। गेमर्स डायमंड्स खर्च करके ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Moco Store पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Moco Store से रेयर Ember Fist और अन्य रिवॉर्ड कैसे हासिल कर सकते हैं?

youtube-cover

Free Fire Max में गेम के अंदर Moco Store खिलाड़यों को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज प्रदान कर रहा है। गेमर्स इन दोनों सेक्शन से आइटम को सिलेक्ट करके आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इन दोनों सेक्शन में मिलने वाले आइटम की जानकारी नीचे दी गई है :

ग्रैंड प्राइज

ग्रैंड प्राइज में मिलने वाले आइटम (Image via Garena)
ग्रैंड प्राइज में मिलने वाले आइटम (Image via Garena)
  • Ember Fist
  • Mythos Fist
  • Limitless Punch
  • Moco’s Arc
  • Katana – Ice Feather
  • Katana – Spirited Overseers

बोनस प्राइज

बोनस प्राइज में मिलने वाले आइटम (Image via Garena)
बोनस प्राइज में मिलने वाले आइटम (Image via Garena)
  • G18 – Ice Bones
  • M500 – Fire Bones
  • Crystal Moony Deluxe Bundle
  • Zapping Dreki Deluxe Bundle
  • Undead Rockie Bundle
  • Name Change Card

बोनस प्राइज में खिलाड़ियों को पेट स्किन के समेत अन्य डीलक्स बंडल मिलने वाले हैं। गेमर्स आइटम को सिलेक्ट करके डायरेक्ट प्राप्त कर सकते हैं। गेमर्स डायमंड्स का उपयोग करके स्पिन कर सकते हैं और रैंडम इनाम प्राप्त कर सकते हैं।

Moco स्टोर के भीतर खिलाड़ियों को प्राइज पूल से सेपरेट आइटम मिलने वाले हैं। इसमें मौजदू आइटम :

प्राइज पूल से मिलने वाले इनाम (Image via Garena)
प्राइज पूल से मिलने वाले इनाम (Image via Garena)
  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
  • 1x Cube फ्रेग्मेंट
  • Infernal Draco (Blue) टोकन बॉक्स
  • वेपन रॉयल वाउचर (समाप्त होने की तारीख : नवंबर 30, 2022)
  • Two previously selected आइटम

इस प्राइज पूल से आइटम प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। बता दें, कि हर स्पिन करने पर डायमंड्स की कीमत में वृद्धि देखने को मिलने वाले हैं:

स्पिन करने पर डायमंड्स में वृद्धि (Image via Garena)
स्पिन करने पर डायमंड्स में वृद्धि (Image via Garena)
  • 1st स्पिन– 9 डायमंड्स
  • 2nd स्पिन– 19 डायमंड्स
  • 3rd स्पिन– 49 डायमंड्स
  • 4th स्पिन– 99 डायमंड्स
  • 5th स्पिन– 199 डायमंड्स
  • 6th स्पिन– 499 डायमंड्स

इन स्पिन करने पर खिलाड़ियों को सबसे महंगे इनाम प्राप्त होने वाले हैं। ये सभी स्पिन करने पर खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा।


Free Fire Max में Moco स्टोर से किस तरह आइटम प्राप्त कर सकते हैं?

नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को Free Fire Max गेम चालू करके लक रॉयल की सहायता से Moco Store Fist स्किन में जाना होगा।

स्टेप 2: खिलाड़ियों को प्राइज पूल में डिजायर आइटम का सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद कन्फर्म बटन पर टच करें।

गेमर्स को काफी समझदारी के साथ में आइटम का सिलेक्ट करना होगा। क्योंकि, उसके बाद उस इनाम के आधार पर आगे की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिन के दौरान आइटम प्राप्त करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications