DIAMONDS : Free Fire Max विश्व का प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 111डॉट्स स्टूडियो के द्वारा 2017 में प्रकाशित किया गया था। हालांकि, भारत में फ्री फायर गेम को बैन किया गया है। इस वजह से सभी गेमर्स Free Fire Max वर्जन को खेलना पसंद करते हैं। दोनों बैटल रॉयल गेम्स के एक ही डेवेलपर है और खिलाड़ियों को एक ही फीचर्स देखने को मिलते हैं।
हालांकि, वर्तमान में डेवेलपर के द्वारा आने वाले OB41 अपडेट का एडवांस सर्वर रनिंग पर चल रहा है। ये सर्वर 7 अगस्त 2023 तक मौजूद है। प्लेयर्स के पास मुफ्त में डायमंड्स पाने का गोल्डन अवसर है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने का गोल्डन मौका है, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स प्राप्त करने का गोल्डन मौका है
Free Fire और मैक्स बैटल रॉयल गेम्स में एक समान आइटम्स, इवेंट, ग्राफिक्स में थोड़ा एक्सट्रीम बदलाव और अन्य चीजें देखने को मिलती है। इन दोनों टाइटल की करेंसी डायमंड्स और गोल्ड कोइंस है। गोल्ड कोइंस खिलाड़ियों को मुफ्त में लॉगिन, मैच खेलकर और इवेंट के दौरान मिल जाती है, लेकिन मुफ्त में डायमंड्स पाना आसान नहीं होता है।
दरअसल, डायमंड्स को खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करना पड़ता है। हर कोई पैसे नहीं खर्च कर सकता है। इसलिए, वो गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स पाने के तरीके खोजते रहते हैं। प्लेयर्स एडवांस सर्वर का उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
हर पेच अपडेट से पहले डेवेलपर एडवांस सर्वर रिलीज करते हैं। गेमर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेशन कोड के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्लेयर्स को डेवेलपर के द्वारा 24 घटों और वन टाइम का एक्टिवेशन कोड मिलता है। उस कोड की मदद से एडवांस सर्वर की फाइल को इंस्टॉल करके न्यू फीचर्स और कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं।
अगर प्लेयर्स एडवांस सर्वर में जाकर बग्स ढूंढ़ते हैं। उन खिलाड़ियों को रिवार्ड्स के तौर पर मुफ्त में डायमंड्स मिलते हैं। बग्स ढूंढ़ने के लिए टीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लेयर्स को कम-से-कम मुफ्त में 3000 डायमंड्स मिलेंगे।
नोट : ऊपर दी गई जानकारी राइटर के आधार पर दी गई है।