Free Fire MAX में सस्ते डिवाइस के लिए शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले दिलचस्प फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें ग्राफिक्स, सेटिंग्स और आयटम्स शामिल हैं। सेटिंग्स गेम का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। गेम को डाउनलोड करते हैं, तो डिफॉल्ट सेटिंग्स लगी होती है, जिसे डिवाइस के आधार पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर बदलना पड़ता है। इस टाइटल में तगड़ा प्रदर्शन सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर निर्भर करता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम सस्ते डिवाइस वाली शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire MAX में सस्ते डिवाइस वाली शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स

शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)
शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स (Image via Garena)

गेम में खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी सेटिंग्स के अंदर कई विकल्प देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें 1 से लेकर 100 के बीच में रख सकते हैं। यह सेटिंग्स खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर सेट करना चाहिए, क्योंकि वहां आपको छोटी गलतियों के बारे में पता लगता है। इस वजह से प्रो-प्लेयर्स और साधारण प्लेयर्स के गेमप्ले में काफी अंतर देखने को मिलता है। यहां पर सस्ते डिवाइस के लिए शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स की जानकारी दी गई है:

  • जनरल: 90 से 100
  • रेड डॉट: 60 से 75
  • 2X स्कोप: 90 से 99
  • 4X स्कोप: 95 से 99
  • स्नाइपर स्कोप: 20 से 30
  • फ्री लुक: 50 से 75

इस बैटल रॉयल गेम में ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स को रखने के बाद प्रदर्शन में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा।


सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

youtube-cover

इस बैटल रॉयल गेम में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को बदलना आसान होता है। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: आपको सेटिंग्स के विकल्प पर जाना होगा।

स्टेप 3: "Basic" वाले बटन के नीचे "Sensitivity" सेटिंग्स वाले बटन पर टच करना होगा। इसके बाद ऊपर बताई गई सेटिंग्स को अप्लाई कर सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में सस्ते डिवाइस के लिए शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स को लेकर लेखक ने अपनी राय साझा की है। सेंसिटिविटी के मामले में सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग हो सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now