Free Fire MAX में Grimworld Predators इनक्यूबेटर की जानकरी हुई लीक: रेयर बंडल्स शामिल

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में समय-समय पर इनक्यूबेटर रिलीज होते हैं। यहां डायमंड्स खर्च करके आप रेयर बंडल्स पा सकते हैं। Knightclown और Sawgaming दोनों ही काफी फेमस डाटा माइनर्स हैं और उन्होंने हाल ही में बताया है कि भारतीय और बांग्लादेश सर्वर पर नया इनक्यूबेटर आने वाला है। इसकी डिटेल्स भी सामने आई हैं।


Free Fire MAX में Grimworld Predators इनक्यूबेटर की जानकरी हुई लीक

अभी का इनक्यूबेटर का अंत 9 दिनों में होगा (Image via Garena)
अभी का इनक्यूबेटर का अंत 9 दिनों में होगा (Image via Garena)

Free Fire MAX में Grimworld Predators इनक्यूबेटर की शुरुआत संभावित रूप से 4 अप्रैल 2023 से हो सकती है। मौजूदा इनक्यूबेटर का अंत अब से 9 दिन के बाद होगा और इसके बाद ही नया इनक्यूबेटर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस Luck Royale में आपको Beastly Sunstriker, Untamed Sunsmasher, Brutal Starstriker और Ferine Starsmasher समेत कई बेहतरीन बंडल्स मिलेंगे।

आपको इसमें Blueprint: Grimworld Predators और Evolution Stones को एक्सचेंज करना होगा और इसके बदले आपको Free Fire MAX में खास पोशाकें मिलेंगी। डाटा माइनर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस इवेंट में आने वाले आयटम्स और इसके लिए लगने वाली चीज़ों की संख्या बताई:

  • Beastly Sunstriker बंडल – 3x Blueprint: Grimworld Predators + 7x Evolution Stones
  • Untamed Sunsmasher बंडल – 3x Blueprint: Grimworld Predators + 6x Evolution Stones
  • Brutal Starstriker बंडल – 2x Blueprint: Grimworld Predators + 5x Evolution Stones
  • Ferine Starsmasher बंडल – 2x Blueprint: Grimworld Predators + 4x Evolution Stones

अन्य इनक्यूबेटर की तरह इसमें आपको ज्यादा अच्छे बंडल्स मिलेंगे। शायद यहां पर कीमत एक ही रह सकती है। एक स्पिन की कीमत अमूमन 40 डायमंड्स होती है और स्पिन के पैक की कीमत 180 डायमंड्स होती है। Blueprint: Grimworld Predators और Evolution Stones को स्पिन में हमेशा ही पाना मुश्किल है। ऐसे में आपको ढेरों डायमंड्स लग सकते हैं।

आपको बता दें कि अभी तक इन लीक्स के बारे में Garena ने कोई भी जानकारी नहीं दी और कोई भी चीज़ कंफर्म नहीं है। यह सिर्फ लीक्स हैं और Knightclown और Sawgaming द्वारा दी गई जानकारी अमूमन सही रहती है। ऐसे में चांस हैं कि शायद यह डिटेल्स सही हो सकती हैं। हालांकि, थोड़े चेंज जरूर देखने को मिल सकते हैं।