Free Fire Max असल में Free Fire का एक बेहतर वर्जन है। इसके ग्राफिक्स काफी अच्छे है और मैप्स का रेसोल्यूशन भी काफी बेहतर है। ऐसे में आपको कुल मिलाकर एक बेहतर अनुभव मिलेगा। इसके चलते हर कोई इस वर्जन को खेलना चाहता है। अब इस गेम को सिर्फ बीटा वर्जन में ही लाया गया है। साथ ही इस बीटा बर्न को मलेशिया, बोलीविया और वियतनाम में ही लॉन्च किया गया। कुछ ही समय बाद अन्य जगहों पर भी इसे लाया जाएगा।
इस आरसीएल में हम Free Fire Max को स्टेप-बाय-स्टेप आसानी से डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
(नोट: ध्यान रहे कि बीटा दर्जन सिर्फ कुछ ही एरिया में मौजूद है। ऐसे में शायद ही ये उन्हीं देशों के लिए उपलब्ध होगा।)
ये भी पढ़ें:- SK Sabir Boss vs. Lorem: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Free Fire Max को कैसे डाउनलोड करें?
Free Fire Max की डाउनलोड लिंक: यहां क्लिक करें
आप नीचे दी गयी स्टेप्स का पालन करके Free Fire Max को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं:
Step 1: APK और OBB फाइल्स को लिंक से डाउनलोड करें।
Step 2: मोबाइल में अननॉन सोर्स को इनेबल करें।
Step 3: APK को इंस्टॉल करें और इसके बाद ज़िप में से OBB को एक्स्ट्रेक्ट करें।
Step 4: OBB फाइल को कॉपी करें और Android/OBB/com.dts.freefiremax में पेस्ट करें यहां पर अगर फोल्डर नहीं हो तो ‘com.dts.freefiremax’ नाम का फोल्डर बनाएं।
अगर आप गेम को इंस्टॉल करने में एरर नजर आ रहा है तो आप फिर से ज़िप फाइल को डाउनलोड करें।
नोट: ये आर्टिकल हाल ही में गेम खेलना शुरू करने वाले खिलाडियों के लिए हैं। ऐसे में अनुभवी खिलाडियों को शायद इस बारे में पहले से ही काफी जानकारी हो।)
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Frontal Gaming: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?