Free Fire MAX में नए Diwali Royale 3 इवेंट से AK47 - Water Balloons और Woodpecker - Merciless Necromancer कैसे हासिल करें?

Diwali Royale 3 इवेंट (Image via Garena)
Diwali Royale 3 इवेंट (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लक रॉयल को लगातार बदला जाता है। वर्तमान में भारतीय संस्कृति का मुख्य त्यौहार दिवाली चल रहा है। इसी के चलते डेवलपर्स के द्वारा फायदेमंद इवेंट्स जोड़े जा रहे हैं। गेमर्स अपने हाथों से स्पिंस करके लिजेंड्री स्किन्स और आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस लक रॉयल में डायमंड्स खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है। खिलाड़ियों को गोल्ड कोइंस और वाउचर्स का इस्तेमाल करना होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Diwali Royale 3 इवेंट से रिवॉर्ड्स को पाने को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में नए Diwali Royale 3 इवेंट से AK47 - Water Balloons और Woodpecker - Merciless Necromancer कैसे हासिल करें?

नया Diwali Royale 3 इवेंट (Image via Garena)
नया Diwali Royale 3 इवेंट (Image via Garena)

Free Fire MAX में Diwali Royale 3 इवेंट की एंट्री 10 नवंबर 2023 को हुई थी। यह इवेंट 16 नवंबर 2023 तक चलेगा। इसमें खिलाड़ियों को दो प्रभावित करने वाली गन स्किन्स मिल रही है। आपको बता दें कि 150 स्पिंस पर खिलाड़ियों को ग्यारंटी के साथ रिवॉर्ड्स मिलेंगे। यहां पर प्राइज पूल में उपस्थित आयटम्स की जानकारी दी गई है:

  • AK47 - Water Balloons स्किन
  • Woodpecker - Merciless Necromancer स्किन
  • Roaring Knight मास्क (24 घंटे)
  • Roaring Knight जूते (24 घंटे)
  • Roaring Knight बॉटम (24 घंटे)
  • Roaring Knight टॉप (24 घंटे)
  • Desi Gangster मास्क (24 घंटे)
  • Desi Gangster हेड (24 घंटे)
  • Desi Gangster बॉटम (24 घंटे)
  • Desi Gangster टॉप (24 घंटे)
  • Desi Gangster जूते (24 घंटे)
  • The Golden Tiger अवतार (24 घंटे)
  • Flaming Beast बैनर (24 घंटे)
  • Flame Art टी-शर्ट (24 घंटे)
  • Goldrim स्कीबोर्ड (24 घंटे)
  • Magnificent Mayur लूट बॉक्स (24 घंटे)
  • Predator in the Sky पैराशूट (24 घंटे)
  • The Flying Diva पैराशूट (24 घंटे)
  • Light Surfer स्कीबोर्ड (24 घंटे)
  • Fearless Warrior हेड (24 घंटे)
  • Fearless Warrior जूते (24 घंटे)
  • Fearless Warrior बॉटम (24 घंटे)
  • Fearless Warrior टॉप (24 घंटे)
  • Pocket मार्केट
  • Leg पॉकेट्स
  • Armor क्रेट
  • Monster ट्रक – Roaring Wheels (24 घंटे)
  • Bounty टोकन
  • Secret क्लू
  • Airdrop ऐड
  • Pet फूड

Diwali Royale 3 इवेंट से आयटम्स कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करके लक रॉयल में जाना होगा।

स्टेप 2: बायीं ओर मेन्यू में "Diwali Royale 3" को चुनना होगा।

स्टेप 3: वाउचर्स और गोल्ड कोइंस का उपयोग करके स्पिंस कर सकते हैं और प्राइज पूल से आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now