Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार डेवलपर्स के द्वारा लक रॉयल के अंदर नए Moco Store की एंट्री होती रहती है। वर्तमान में गेम के अंदर नया Moco Store चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को Claws of Fury, Limitless पंच और अन्य रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। आपको बता दें कि इवेंट में जाकर स्पिंस कर सकते हैं और मुख्य रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम नए Moco Store से Claws of Fury, Limitless पंच और अन्य रिवॉर्ड्स को किस तरह प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX में नए Moco Store से Claws of Fury, Limitless पंच और अन्य रिवॉर्ड्स को किस तरह प्राप्त करें?
Free Fire MAX में Moco Store के अंदर दो मुख्य रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिसमें Claws of Fury और Limitless पंच फिस्ट स्किन्स शामिल हैं। हर Moco Store की तरह ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनाम को चुनना होगा और फिर स्पिंस करके आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर खिलाड़ियों को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में उपलब्ध रिवॉर्ड्स की लिस्ट मौजूद है:
ग्रैंड प्राइज
- Claws of Fury
- Limitless पंच
- Fist of Glory बंडल
- कटाना – Season of Pink स्किन
- Futuristic SCAR स्किन
- Kar98k – Rebel Academy स्किन
बोनस प्राइज
- Fang
- Mr. Waggor पेट
- The Dark Knight बैकपैक
- Buried Purpledust बैकपैक
- Volcano लूट बॉक्स
- Bathing Ducky लूट बॉक्स
दोनों सेक्शन से एक-एक आयटम्स चुनने के बाद प्राइज पूल खुल जाएगा और स्पिंस करके रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर पाएंगे। यहां पर प्राइज पूल की जानकारी दी गई है:
- ग्रैंड प्राइज से चुना गया आयटम
- बोनस प्राइज से चुना गया आयटम
- 2x Time Travellers वेपन लूट क्रेट
- 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
- लक रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2023)
- गोल्ड रॉयल वाउचर (अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2023)
Free Fire MAX में Moco Store में हर स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ते जाती है। इसमें खिलाड़ियों को कुल 874 डायमंड्स लग सकते हैं। इस प्रकार डायमंड्स के स्पिन की कीमत रहने वाली है:
- पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन:49 डायमंड्स
- चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
- पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
- छठा स्पिन: 499 डायमंड्स
Moco Store को एक्सेस कैसे करें?
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लॉबी खुलने के बाद “Luck Royale” को एक्सेस करें।
स्टेप 3: बायीं ओर मौजूद लेटेस्ट "Moco Store" को चुनना होगा।
स्टेप 4: ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज से एक-एक इनाम को चुनकर कन्फर्म करें।
स्टेप 5: डायमंड्स खर्च करके आयटम्स को प्राप्त करें।