Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में डेवलपर्स के द्वारा लगातार फायदेमंद इवेंट्स जोड़े जाते हैं, जिसमें भाग लेकर मिशन्स को पूरा कर सकते हैं और मुफ्त में रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। वर्तमान में दीपावली के खास त्यौहार पर गेम के अंदर दिवाली कैलेंडर चल रहा है। खैर, इस आर्टिकल में हम मुफ्त रूम कार्ड को पाने को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में मुफ्त रूम कार्ड कैसे हासिल करें?
Free Fire MAX में Diwali कैलेंडर 1 नवंबर 2023 को जोड़ा गया था और यह 16 नवंबर 2023 तक चलेगा। वर्तमान में कुल तीन इवेंट्स एक्टिव देखने को मिल रहे हैं, जिसमें Log In For Room Cards इवेंट भी उपस्थित है। आपको बता दें कि इवेंट में मौजूद मिशन को आसानी से पूरा करके इनाम को प्राप्त कर सकते हैं। यह इवेंट सिर्फ आज यानी (7 नवंबर 2023) को जोड़ा गया है और यह 16 नवंबर 2023 तक चलेगा।
सभी खिलाड़ियों को इवेंट में जाकर मिशन को पूरा करना होगा, उसके बाद में रूम कार्ड को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर इनाम और मिशन की जानकारी दी गई है:
मिशन
- गेम को लॉगिन करना होगा।
इनाम
- रूम कार्ड (24 घंटे)
रूम कार्ड को मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?
स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा।
स्टेप 2: लॉबी स्क्रीन खुलने के बाद में बायीं ओर "Events" वाले बटन पर टच करना होगा।
स्टेप 3: आपको "Diwali" टैब पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: बायीं ओर इवेंट्स का मेन्यू खुल जाएगा। आपको "Log In For Room Cards" इवेंट को चुनना होगा।
स्टेप 5: दायीं ओर क्लेम बटन पर टच करके रूम कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।
रूम कार्ड मिलने के बाद समय की अवधि शुरू हो जाएगी। इसलिए खिलाड़ियों को 24 घंटों के अंदर रूम कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, नहीं तो वो एक्सपायर हो जाएगा।