Free Fire MAX में Whac-A-Cotton इमोट मुफ्त में कैसे हासिल करें?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री होती रहती है। डेवलपर्स के द्वारा गेम के अंदर WHAC टॉप-अप इवेंट को जोड़ा है, जिसमें अनोखा इमोट और बंडल प्रदान किया जा रहा है। इस इवेंट का उपयोग करके मुफ्त में Whac-A-Cotton इमोट को हासिल कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Whac-A-Cotton इमोट को मुफ्त में हासिल करने को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में Whac-A-Cotton इमोट मुफ्त में कैसे हासिल करें?

youtube-cover

भारतीय सर्वर पर WHAC टॉप-अप इवेंट की एंट्री 18 नवंबर 2023 को हुई थी। यह इवेंट 7 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस टॉप-अप इवेंट में खिलाड़ियों को अनोखा इमोट और जबरदस्त बंडल मिल रहा है। प्लेयर्स इवेंट में मौजूद आयटम्स के आधार पर डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। यहां पर WHAC टॉप-अप इवेंट में उपस्थित आयटम्स की जानकारी दी गई है:

  • 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Whac-A-Cotton इमोट को प्राप्त करें।
  • 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Essential Explorer (टॉप) को प्राप्त करें।
  • 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Essential Explorer (बॉटम) को प्राप्त करें।
  • 700 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Essential Explorer (जूते) को प्राप्त करें।
  • 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Essential Explorer (हैड) को प्राप्त करें।
  • 1500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Victory Glintmark को प्राप्त करें।

अगर खिलाड़ियों को Whac-A-Cotton इमोट मुफ्त में प्राप्त करना है, तो 100 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करके इमोट को क्लेम कर पाएंगे:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में Free Fire MAX गेम को लॉगिन करना होगा। उसके बाद डायमंड्स टॉप-अप सेक्शन को एक्सेस करें।

Whac-A-Cotton इमोट (Image via Garena)
Whac-A-Cotton इमोट (Image via Garena)

स्टेप 2: स्क्रीन पर अनेक टॉप-अप विकल्प खुल जाएंगे। 80 भारतीय रूपये में 100 डायमंड्स का टॉप-अप करें।

स्टेप 3: पेमेंट होने के बाद WHAC टॉप-अप इवेंट में जाकर इमोट को क्लेम कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications