Free Fire Max में भारतीय यूजर्स रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

रिडीम कोड (Image Credit : Garena)
रिडीम कोड (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max में कॉस्मेटिक और अनोखे आइटम काफी महंगे मिलते हैं। जैसे पेट्स, कैरेक्टर्स, गन स्किन, इमोट और ऑउटफिट आदि। इन सभी इनाम को खरीदने के लिए खिलाड़ियों को गेम की सबसे कीमती करेंसी का इस्तेमाल करना पड़ता है। यानि की डायमंड्स का उपयोग करके इन-गेम सभी चीज़ों को परचेस कर सकते हैं।

हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप नहीं कर पाते हैं। इसलिए, वह मुफ्त में इनाम और कॉस्मेटिक आइटम को प्राप्त करने के रास्ते खोजते रहते हैं। फ्री फायर में मुफ्त इनाम पाने के लिए रिडीम कोड सबसे उचित और भरोसेमंद तरीका है। प्लेयर्स रिडीम कोड का इस्तेमाल करके लिजेंड्री और रेयर इनाम प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में भारतीय यूजर्स रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करते हैं, बताने वाले हैं।


Free Fire Max में भारतीय यूजर्स रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

मुफ्त इनाम (Image Credit : Garena)
मुफ्त इनाम (Image Credit : Garena)

Garena Free Fire Max दुनिया के कौन-कौन में खेले जाने वाला पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को कुछ ही समय पहले गरेना के डेवेल्पर्स द्वारा रिलीज किया गया है। ये बैटल रॉयल गेम बिलकुल फ्री फायर की तरह फीचर्स और रिवॉर्ड्स प्रदान करता है। इसके आलावा फ्री फायर मैक्स में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिडीम कोड सबसे बेहतर विकल्प है।

इन रिडीम कोड को डेवेल्पर्स सोशल मिडिया और स्ट्रीम के जरिये लॉन्च करते हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड का उपयोग रिवॉर्ड्स रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके आलावा भारतीय प्लेयर्स इंडियन सर्वर का चयन करके भारतीय रिडीम कोड का इस्तेमाल करके मुफ्त में इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके आलावा एक रिडीम कोड में कुल 12 अंक होते हैं। ये रिडीम कोड स्पेशल कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है। प्लेयर्स रिडीम कोड का उपयोग करके लिजेंड्री और महंगे इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now