Garena Free Fire Max में प्रत्येक प्लेयर्स नया अकाउंट बनाकर ग्राफिक्स और अन्य फीचर्स का मजा ले सकते हैं। वर्तमान समय में इन-गेम खिलाड़ियों को इनविजिबल कार्ड काफी आकर्षित कर रहा है। इसका उपयोग करके प्लेयर्स इन-गेम निकनेम टेम्पलेट को अनदेखा कर सकते हैं। Free Fire Max में अकाउंट बनाते समय अच्छा नेम सेट कर सकते हैं। उसके आलावा डायमंड्स का इस्तेमाल करके मौजूदा नाम बदल भी सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स के डेवेल्पर्स ने इन-गेम इनविजिबल नेम के लिए यूनिकोड 3164 जारी किया है। इसका इस्तेमाल करके नेम को इनविजिबल बनाया जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में इनविजिबल, अनोखा और स्टाइलिश नेम कैसे सेट कर सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire Max में इनविजिबल नेम कैसे बनाया जाता है?
यदि आप इन-गेम इनविजिबल नेम बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना चाहिए:
स्टेप 1:- सबसे पहले खिलाड़ियों को यूनिकोड के डिजिट को कॉपी करके कहि नोट्स में जाकर पेस्ट करना पड़ेगा। ये कोड (U+3164) कॉपी करके नोट्स में पेस्ट करें।
स्टेप 2: इसके बाद खिलाड़ियों को 3 से 4 वर्ड का कैरेक्टर्स टाइप करने होंगे। यहां टच करके वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के रैंडम वर्ड का चयन कर सकते हैं।
ये स्टेप्स खिलाड़ियों को सावधानी से इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि, सिर्फ एक ही तरीके का उपयोग करके इनविजिबल नेम बना सकते हैं।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को टेक्स्ट बॉक्स में एक वर्ड टाइप करना पड़ेगा। जैसे की आपको ऊपर बताया गया है।
स्टेप 4: टेक्स्ट एड होने के बाद खिलाड़ी को इसे कॉपी करना पड़ेगा।
Free Fire Max में इनविजिबल नेम कैसे सेट करें?
स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम चालू करके लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके प्रोफाइल सेक्शन खोलनी पड़ेगी।
स्टेप 2:- उसके बाद निकनेम के राइट साइड पेन्सिल बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: खिलाड़ी को टेक्स्ट फिल्ड में इनविजिबल नेम डालकर नीचे डायमंड्स चटन पर क्लिक करना पड़ेगा।