Free Fire MAX में Hyperbook टॉप-अप इवेंट की हुई एंट्री, खरीदी पर पाएं कुछ अधिक इनाम

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Hyperbook टॉप-अप इवेंट की एंट्री हो गई है। इसमें हिस्सा लेकर आप हाइपर बुक और कुछ टोकन्स हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इवेंट को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX में Hyperbook टॉप-अप इवेंट की हुई एंट्री

The new event operates for one month (Image via Garena)
The new event operates for one month (Image via Garena)

हाल ही में Paradox Hyperbook इवेंट आया है और आपको डायमंड्स की खरीदी करने पर इनाम मिलेगा। नीचे डायमंड्स की संख्या और इनाम की जानकारी है:

  • 100 डायमंड्स की खरीदी पर Paradox Hyperbook मिलेगी।
  • 300 डायमंड्स की खरीदी पर 20x Paradox Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 500 डायमंड्स की खरीदी पर 20x Paradox Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 700 डायमंड्स की खरीदी पर 20x Paradox Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 1000 डायमंड्स की खरीदी पर 20x Paradox Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 1500 डायमंड्स की खरीदी पर 20x Paradox Hyperbook टोकन्स मिलेंगे।
  • 2000 डायमंड्स की खरीदी पर Wings of Victory बैनर (30 दिन के लिए), Silver Wing अवतार (30 दिन के लिए)

Paradox Hyperbook में यह आयटम्स मौजूद हैं

Hyperbook में यह सभी आयटम्स मौजूद हैं (Image via Garena)
Hyperbook में यह सभी आयटम्स मौजूद हैं (Image via Garena)

आपको Paradox Hyperbook में यह आयटम्स मिलेंगे:

  • स्कीबोर्ड – Incisive Paradox स्किन
  • ग्रेनेड – Pulse of Paradox स्किन
  • बैकपैक – Paradox Box स्किन
  • Scythe – Edge of Paradox स्किन
  • ग्लू वॉल – Infinite Paradox स्किन
  • AK47 – Paradox Enforcer स्किन
  • Paradox of Enlightenment
  • Paradox Throne

Hyperbook टॉप-अप इवेंट द्वारा इनाम कैसे हासिल करें?

डायमंड्स की कीमत इस तरह है (Image via Garena)
डायमंड्स की कीमत इस तरह है (Image via Garena)

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके Paradox Hyperbook हासिल कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: टॉप-अप के विकल्प पर जाना है और यहां से आपको पेमेंट करनी है। आपको कम से कम 100 डायमंड्स खरीदने होंगे।

स्टेप 3: खरीदनी होने के बाद आपको Hyperbook टॉप-अप इवेंट में जाना है।

स्टेप 4: आपके सामने इनाम आ जाएंगे और आप उन्हें क्लेम कर सकते हैं।

Hyperbook मिलने के बाद आप कई आयटम्स हासिल कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications