Free Fire MAX में Ignis vs Sonia: कौनसा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में ढेरों कैरेक्टर्स मौजूद हैं और किसी एक अच्छे विकल्प को चुनना मुश्किल रहता है। अमूमन खिलाड़ी बढ़िया कैरेक्टर्स की तलाश में होते हैं। Ignis और Sonia गेम में शामिल किए गए कुछ हालिया कैरेक्टर्स में हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि दोनों में से बेहतर विकल्प कौन है। इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में जानेंगे।


Free Fire MAX में Ignis vs Sonia: कौनसा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर है?

Ignis

Ignis कैरेक्टर (Image via Garena)
Ignis कैरेक्टर (Image via Garena)

Ignis के पास Flaming Mirage नाम की ताकत है। इसकी मदद से 15 मीटर दूर तक एक फ्लेमिंग स्क्रीन को फेंका जा सकता है। यह 12 मीटर चौड़ी होती है और इसका इफेक्ट 10 सेकेंड्स तक रहता है। जो भी ग्लू वॉल या विरोधी इसके करीब आएगा, उसे 30 प्रतिशत डैमेज होगा। इसके साथ ही हर सेकेंड 10 प्रतिशत डैमेज और 20 प्रतिशत आर्मर की ताकत भी कम होगी। विरोधी पर बर्निंग इफेक्ट 2 सेकेंड्स तक रहता है और ग्लू वॉल को तुरंत 200 का डैमेज पड़ेगा।

Sonia

Sonia कैरेक्टर (Image via Garena)
Sonia कैरेक्टर (Image via Garena)

Sonia कैरेक्टर के पास Nano Lifeshield नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर का उपयोग करने के बाद जब भी आपके ऊपर बहुत डैमेज पड़ेगा, तो फिर आप एक अलग स्टेट में 0.4 सेकेंड्स के लिए चले जाएंगे। इसके बाद आपको 2 सेकेंड्स के लिए 50 HP की शील्ड मिलेगी। अगर आप विरोधी को धराशाई करते हैं, तो अधिक HP मिलेगी। दूसरी ओर अगर आप इन 2 सेकेंड्स में दुश्मन को नॉक नहीं कर पाए, तो आप खुद ही एलिमिनेट हो जाएंगे।


Ignis vs Sonia: नतीजा

Free Fire MAX में Ignis और Sonia दोनों ही आक्रमक खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त विकल्प रह सकते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद अगर बेहतर कैरेक्टर चुनना हो, तो Ignis साफ तौर पर विजेता होगा। Sonia का उपयोग करने में सबसे बड़ा जोखिम यह है कि अगर आप विरोधी को धराशाई नहीं कर पाए, तो फिर आप एलिमिनेट हो जाएंगे। यह आपके अच्छे गेमप्ले को एक गलती के खराब कर सकता है। इसी वजह से Ignis साफ तौर पर एक अच्छा विकल्प रह सकता है।

App download animated image Get the free App now