Free Fire MAX को काफी पसंद किया जाता है। इस गेम में कई फीचर्स लोगों को पसंद आते हैं। हर कोई प्रोफाइल को स्किल्स का प्रदर्शन करके बेहतर करना चाहता है। इसके साथ ही आकर आपका नाम अच्छा या अनोखा है, तो इसपर सभी का ध्यान जाता है। काफी समय से इनविजिबल नाम रखने का ट्रेंड जारी है। ढेरों प्लेयर्स इस तरह का नाम रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें तरीका नहीं पता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम को लेकर पूरी जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम: बनाने का तरीका, टिप्स और अन्य जानकारी
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाना बहुत आसान है और काफी जल्दी हो जाता है। बड़ी बात यह है कि इसमें सही कॉम्बिनेशन बनाना थोड़ा मुश्किल रहता है। इनविजिबल नाम बनाने की अलग-अलग ट्रिक्स मौजूद हैं लेकिन Unicode 3164 के बिना यह नाम बनना मुश्किल है।
इनविजिबल नाम बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा:
1) किसी भी ब्राउजर को खोलें और U+3164 कैरेक्टर सपोर्ट की किसी भी वेबसाइट पर जाएं।
2) वहां से छह या रात कैरेक्टर्स को कॉपी करके नोटपैड में पेस्ट करें।

3) आपको Braille पैटर्न्स के साथ Unicode को जोड़ना होगा
4) आपको एक के ऊपर एक पैटर्न बनाना है।
5) उस नाम को कॉपी करके आप गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाम बदलने का तरीका आसान है और आपको सिर्फ 390 डायमंड्स की जरूरत होगी। अगर आपके पास पहले से ही रिनेम कार्ड है, तो फिर दिक्कतें नहीं आती हैं। Free Fire MAX में प्रोफाइल में जाकर आपको नाम के पास एडिट बटन मिलेगा, वहां क्लिक करके नाम को पेस्ट करें। इसके बाद पेमेंट करनी होगी। इनविजिबल नाम तैयार करने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है।