Free Fire MAX में इनविजिबल नाम का काफी ज्यादा महत्व है। इस तरह के नाम बनाने के लिए Unicode कैरेक्टर की जरूरत होती है। कई लोगों को स्टाइलिश नाम बनाने का तरीका नहीं पता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में नाम बनाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम बनाने के तरीके पर एक नज़र
Free Fire MAX में इनविजिबल नाम को सेट करना बहुत ही ज्यादा आसान है। आपको कुछ ही आसान चीज़ें करनी है लेकिन इनपर ध्यान देना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम बनाने के तरीके के बारे में बात करेंगे:
स्टेप 1: आपको किसी भी ब्राउजर पर Unicode कैरेक्टर्स की वेबसाइट खोलनी है। आप "https://www.compart.com/en/unicode/" इस वेबसाइट को भी ट्राय कर सकते हैं।
स्टेप 2: Unicode कैरेक्टर "U+3164" को वहां पर सर्च करें।
स्टेप 3: आपके सामने एक ब्लैक स्क्वायर आएगा। उसपर लॉन्ग प्रेस करके आप उसे कॉपी कर सकते हैं। आपको इसे एक नोटपैड या किसी तरह के ऐप में पेस्ट करें। आपको इनका अच्छा कॉम्बिनेशन बनाना होगा, जो काफी अलग हो। आप Hangul फिलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 4: Free Fire MAX को खोलें और यहां प्रोफाइल पर जाएं।
स्टेप 5: निकनेम की जगह पर कॉपी किया हुआ कोड डालें और ध्यान रहे कि शब्द 12 या उससे कम हो।
स्टेप 6: कंफर्म बटन पर क्लिक करें और अगर नाम पहले से बना होगा, तो फिर किसी ने पहले ही इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको नया कॉम्बिनेशन बनाना होगा।
आप इन कोड्स द्वारा कॉम्बिनेशन बना सकते हैं:
- U+29EF (cylinder-like symbol)
- U+28EF('G'-like dotted symbol)
बार-बार ट्राय करने के बाद आखिर एक बेहतरीन नाम तैयार हो जाएगा।