EVENT : Garena Free Fire Max में लगातार टॉप-अप इवेंट जोड़े जाते हैं। जुलाई महीने की शुरुआत में डेवेलपर ने पहला July टॉप-अप इवेंट लॉन्च कर दिया है। इसमें अनोखे रिवार्ड्स मिल रहे हैं। गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स और Golden Bebop बंडल को प्राप्त कर सकते हैं। ये इनाम रिक्वायरमेंट के आधार पर मिलने वाले हैं। इस इवेंट में पार्ट लेकर मुफ्त में आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में July टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं डायमंड्स, Golden Bebop बंडल नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में July टॉप-अप इवेंट : मुफ्त में पाएं डायमंड्स, Golden Bebop बंडल
Free Fire Max में जुलाई 2023 में July टॉप-अप इवेंट जोड़ा गया है। ये इवेंट भारतीय सर्वर पर 4 जुलाई 2023 को जोड़ा गया है। जबकि वो 31 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। ये टॉप-अप इवेंट Koala टॉप-अप इवेंट समाप्त होने के तुरंत बाद में प्रस्तुत किया है। गेमर्स डायमंड्स का टॉप-अप करके आइटम को अनलॉक कर सकते हैं।
वर्तमान में मौजूद July टॉप-अप इवेंट रिक्वायरमेंट की जानकारी नीचे दी गई है:
- 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में 100 डायमंड ले
- 300 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Golden Bebop (टॉप) ले
- 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Golden Bebop (शूज) ले
- 700 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में Golden Bebop (हेड) ले
- 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करके मुफ्त में (बॉटम) ले
गेमर्स ऊपर दी गई रिक्वायरमेंट के आधार पर मुफ्त में सभी आइटम को क्लैम कर सकते हैं। अगर प्लेयर्स 1000 डायमंड्स का टॉप-अप करते हैं तो सभी इनाम को एक साथ में प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Max में July टॉप-अप इवेंट से डायमंड्स और Golden Bebop बंडल मुफ्त में कैसे प्राप्त करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स में डायमंड्स का टॉप-अप करके इवेंट से मुफ्त में आइटम को क्लैम कर सकते हैं:
स्टेप 1: स्मार्टफ़ोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करना होगा।
स्टेप 2: स्क्रीन पर खिलाड़ियों को डायमंड वाले बटन पर टच करना होगा। रिक्वायरमेंट के अनुसार डायमंड्स का टॉप-अप करें।
स्टेप 3: उसके बाद में July टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।