Free Fire MAX में K कैरेक्टर: ताकत, कीमत और खरीदने की जानकारी पर एक नजर

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अपडेट के दौरान नए कैरेक्टर्स को जोड़ा जाता है, जिन्हें देखकर प्लेयर्स काफी प्रभावित होते हैं। हालांकि, जो प्लेयर्स रैंक पुश करते हैं, उन खिलाड़ियों को हीलिंग पर आधारित कैरेक्टर्स की आवश्यकता होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम K कैरेक्टर की ताकत, कीमत और खरीदने को लेकर बात करने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में K कैरेक्टर: ताकत, कीमत और खरीदने की जानकारी पर एक नजर

K कैरेक्टर को काफी समय पहले गेम के अंदर जोड़ा गया था। नीचे कैरेक्टर की ताकत, कीमत और खरीदने की जानकारी दी गई है:

K कैरेक्टर की ताकत

K कैरेक्टर की ताकत (Image via Garena)
K कैरेक्टर की ताकत (Image via Garena)

K कैरेक्टर के पास Master of All नाम की ताकत देखने को मिलती है। यह एक्टिव ताकत वाला मेल कैरेक्टर है, जो सर्वाइवल पर आधारित है। इसमें जिउ-जित्सु और साइकोलॉजी मोड्स मिलते हैं। इन दोनों मोड्स में खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रकार से फायदा मिलता है। EP से HP का कन्वर्जन होता है। इसका कूलडाउन समय 6 सेकेंड्स का है।

Ad

K कैरेक्टर की कीमत

Free Fire MAX में दो तरीकों का उपयोग करके कैरेक्टर्स को खरीद सकते हैं, जिसमें पहला तरीका डायमंड्स और दूसरा गोल्ड कोइंस हैं। आपको बता दें कि K कैरेक्टर को 499 डायमंड्स या 10000 गोल्ड कोइंस में खरीद सकते हैं।


K कैरेक्टर को कैसे खरीदें?

youtube-cover
Ad

इस बैटल रॉयल गेम में कैरेक्टर्स को खरीदना आसान होता है। अगर नए खिलाड़ियों को जानकारी नहीं है, तो नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2: "Preset" वाले बटन पर टच करें। "Character" पर क्लिक करने के तुरंत बाद स्क्रीन पर बायीं ओर कैरेक्टर्स की लिस्ट खुल जाएगी।

स्टेप 3: स्क्रॉल करके K कैरेक्टर को चुनना होगा। "Purchase" वाले बटन पर टच करके "10000 Gold Coins" या "499 Diamonds" का पेमेंट करें और आप कैरेक्टर को खरीद सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications