Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कैरेक्टर्स का बहुत महत्व है। सही कैरेक्टर का चुनाव आपकी जीत और हार की दिशा तय करता है। K और Clu दोनों ही शानदार एक्टिव कैरेक्टर्स हैं। दोनों के बीच अच्छे विकल्प जानना बहुत जरुरी है। यह आपके चुनाव को बेहतर बना सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इन दोनों में से बेहतर कैरेक्टर कौन है।
Free Fire MAX में K vs Clu: कौनसा कैरेक्टर ज्यादा बेहतर विकल्प है?
K
K कैरेक्टर के पास Master of All नाम की ताकत है। इसकी मदद से आपकी EP 50 तक बढ़ जाती है। इसमें दो अलग-अलग तरह के मोड्स हैं। अगर कोई साथी आपके करीब है, तो उसका कन्वर्जन रेट 600% तक बढ़ जाता है। इसके फिजियोलॉजी मोड की मदद से आप हर 2 सेकेंड में 3 EP रिकवर कर सकते हैं। आप अधिकतम 250 EP तक इस कैरेक्टर का फायदा उठा सकते हैं। मोड स्विच का कूलडाउन 6 सेकेंड्स हैं।
Clu
Clu कैरेक्टर के पास Tracing Steps नाम की ताकत है। इसकी मदद से 65 मीटर के अंदर कोई विरोधी होगा, तो उसकी जगह आपको पता लग जाएगी। इसमें शर्त यह है कि अगर विरोधी प्रोन या स्क्वाड पोजिशन में नहीं है, तो ही इस कैरेक्टर का फायदा मिलेगा। इसका इफेक्ट 10 सेकेंड्स तक रहता है। विरोधी की पोजिशन आपके दोस्तों को भी पता चलेगी। इस कैरेक्टर का कूलडाउन सिर्फ 45 सेकेंड्स का है।
K vs Clu: नतीजा:
Free Fire MAX में K और Clu कैरेक्टर को बहुत पसंद किया जाता है। यह दोनों ही कैरेक्टर आपको बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं। अंतिम ज़ोन में क्लू कैरेक्टर का उपयोग करके आप विरोधियों की जगह पता कर सकते हैं। दूसरी ओर K कैरेक्टर आपके पूरे मैच के दौरान हेल्थ के मामले में मदद करेगा। इस हिसाब से K ज्यादा बेहतर विकल्प है क्योंकि यह लगातार आपके काम आने वाला है।