Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हाल ही में OB45 अपडेट को रिलीज किया गया है। इस अपडेट के साथ ही Kassie नाम का नया कैरेक्टर रिलीज किया गया है। यह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम Kassie कैरेक्टर के बारे में पूरी तरह से बात करेंगे और उसकी ताकत के बारे में जानेंगे।
Free Fire MAX में Kassie कैरेक्टर: ताकत, उपलब्धि और मुफ्त में पाने का तरीका
Kassie कैरेक्टर के पास Electro Therapy नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की Basic Therapy को अप्लाई करने के बाद आप चुने हुए विरोधी और खुद की HP बढ़ा सकते हैं। इसकी रेंज 20 मीटर की है। अगर आपका साथी रेंज के बाहर जाएगा, तो फिर उसकी हेल्थ नहीं बढ़ेगी। आप उसे कैंसिल भी नहीं कर सकते हैं। Focused Therapy का इस्तेमाल करके आप टारगेट किए गए टीममेट की 100 HP बढ़ा सकते हैं। इसमें कुछ शर्तें हैं क्योंकि साथी की HP 50% से कम होनी चाहिए। इस Therapy का कूलडाउन 60 सेकेंड्स है।
Kassie कैरेक्टर मुफ्त में किस तरह से हासिल करें?
Kassie कैरेक्टर को Free Fire MAX में मुफ्त में हासिल करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है:
स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: आपको इवेंट्स के सेक्शन में जाना होगा और Free New Character नाम का विकल्प होगा।
स्टेप 3: एक इवेंट आएगा, जो 26 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक चलने वाला है।
स्टेप 4: आपके सामने कैरेक्टर को मुफ्त में हासिल करने का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 5: आपको नया रिलीज किया हुआ कैरेक्टर मुफ्त में क्लेम करने का विकल्प बनेगा। यह कैरेक्टर 7 दिनों के लिए ही उपलब्ध रहेगा।