Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार लक रॉयल्स और लकी व्हील्स को जोड़ा जाता है। अभी कई इवेंट्स चल रहे हैं और जल्द ही एक अन्य इवेंट की एंट्री होने वाली है। अगले महीने की शुरुआत में ही इवेंट आ सकता है। इसमें हिस्सा लेकर गन स्किन्स, पैराशूट, बंडल्स और कई जबरदस्त चीज़ें हासिल कर सकते है। डाटा माइनर्स ने हाल ही में नए इवेंट को लेकर जानकारी लीक की है। इस आर्टिकल में हम लीक हुए नए Lucky Wheel इवेंट के बारे में बात करेंगे और यह जानेंगे कि कीमत एवं रिलीज डेट क्या हो सकती है।
Free Fire MAX में Lucky Wheel इवेंट हुआ लीक, क्या होगी कीमत और रिलीज डेट?
कुछ लोकप्रिय डाटा माइनर्स ने नए Lucky Wheel इवेंट के बारे में जानकारी दी है। उनके अनुसार भारत में यह इवेंट मई के पहले हफ्ते में आने वाला है। यह इवेंट आपको 1 से 7 मई के बीच कभी भी देखने को मिल सकता है। इस इवेंट में आपको यह सभी इनाम देखने को मिलेंगे:
- ग्लू वॉल स्किन
- लिजेंड्री बंडल
- आर्म टैटू
- हेलमेट स्किन
- बाइक स्किन
- पैराशूट स्किन
- स्ट्रीट बंडल (टॉप)
आपको इस Lucky Wheel इवेंट में डायमंड्स खर्च करने होंगे। डायमंड्स की कीमत आधिकारिक तौर पर डेवलपर्स द्वारा बताई जा सकती है। इनमें आने वाले सभी आयटम्स खास होने वाले हैं और अगर आपके पास डायमंड्स हैं, तो आपको इन्हें हासिल करना चाहिए। डाटा माइनर्स के अनुसार यहां स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। जल्द ही आधिकारिक तौर पर इवेंट की एंट्री Free Fire MAX में देखने को मिल सकती है।
(नोट: यह सभी आयटम्स अभी सिर्फ लीक्स के अनुसार बताए गए हैं। इसकी रिलीज डेट, इनाम और कीमत समेत अन्य चीज़ों में बड़ा बदलाव हो सकता है। यह चीज़ भी संभव है कि डेवलपर्स द्वारा एकदम अलग ही इवेंट रिलीज कर दिया जाए।)