Free Fire MAX की M1014 Scorpio Shatter इवो स्किन हुई लीक

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire का OB39 अपडेट आधिकारिक तौर पर 22 मार्च 2023 को रिलीज हो गया। इसके साथ गेम में बेहतरीन चीज़ें जोड़ी गई। आपको बता दें कि Scorpio Shatter Evo गन स्किन लीक हुई है और असल में यह M1014 की स्किन है। इस आर्टिकल में हम गन स्किन को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX की M1014 Scorpio Shatter इवो स्किन हुई लीक

youtube-cover
Ad

Free Fire MAX में नया Scorpio इवेंट बंडल जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। इस Scorpio Shatter गन स्किन को अनलॉक किया जा सकता है। M1014 गन में लेवल 8 तक अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही फायरिंग और रीलोड साउंड को भी बदला जा सकता है।

आपको कई अच्छे विकल्प मिलेंगे (Image via Garena)
आपको कई अच्छे विकल्प मिलेंगे (Image via Garena)

इस बंडल में देओरन आयटम्स, वेपन और इमोट्स मौजूद हैं। आप इन्हें डायमंड्स और Free Fire MAX टोकन्स द्वारा हासिल कर पाएंगे। OB39 के आयटम्स लीक हुए हैं और डाटा माइनर्स ने बताया है कि अन्य गेम मोड्स में भी Scorpio Shatter गन स्किन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इस अपडेट में नए मोड्स भी देखने को मिलेंगे।

Ad

आपको बता दें कि गेम में Pet Smash, Triple Wolves, Lone Wolf Cup और अन्य ढेरों चीज़ें मिल जाएंगी। इस अपडेट में एक नया कैरेक्टर भी आया है, जिसका नाम "Orion" है और इसके पास बेहतरीन ताकत है। साथ ही Xayne, Dasha, Otho और Ford जैसे फेमस मौजूद कैरेक्टर्स की ताकत में भी थोड़े चेंज देखने को मिले हैं।

आपको बता दें कि इस बार का अपडेट काफी अहम था क्योंकि गेम में ढेरों छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं। इसका बड़ा कारण यही है कि प्लेयर्स का अनुभव सुधारने की कोशिश की गई है। उम्मीद है कि इस अपडेट के बाद अब बड़े इवेंट्स को रिलीज किया जाएगा और यहां से प्लेयर्स मुफ्त में भी ढेरों आयटम्स हासिल कर पाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications