Free Fire MAX का MAC10 x AUG Ring इवेंट: इनाम, कीमत, एक्सचेंज सेक्शन और अन्य जानकारी

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में MAC10 x AUG Ring इवेंट आ गया है और एक बार फिर लीक्स सही साबित हुए हैं। इवेंट में शानदार गन स्किन्स आई हैं और डायमंड्स खर्च करके आप इन्हें हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के इस इवेंट को लेकर बात करेंगे।


Free Fire MAX का MAC10 x AUG Ring इवेंट अब उपलब्ध है

youtube-cover

Free Fire MAX में MAC10 x AUG Ring इवेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2023 (आज) से हो गई है। यह इवेंट 11 सितंबर 2023 तक चलेगा। यह रहेगी स्पिन की कीमत:

  • एक स्पिन – 20 डायमंड्स
  • 10+1 स्पिंस – 200 डायमंड्स
यह रहेगा इनाम का प्राइज़ पूल (Image via Garena)
यह रहेगा इनाम का प्राइज़ पूल (Image via Garena)

स्पिन करने पर आपको नीचे दिए गए कुछ इनामों में से एक चीज़ मिलेगी:

  • AUG – Mars Landcrusher स्किन
  • AUG – Nebula Skydark स्किन
  • MAC10 – Golden Iridescene स्किन
  • MAC10 – Silver Iridescence स्किन
  • यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन

Free Fire MAX के MAC10 x AUG Ring इवेंट में एक्सचेंज सेक्शन भी है। आप यूनिवर्सल टोकन्स को उपयोग कर सकते हैं।

एक्सचेंज सेक्शन का विकल्प है (Image via Garena)
एक्सचेंज सेक्शन का विकल्प है (Image via Garena)

आप नीचे दिए गए आयटम्स को आसानी से यूनिवर्सल टोकन्स जमा करके एक्सचेंज सेक्शन द्वारा हासिल कर सकते हैं:

  • AUG Mars Landcrusher स्किन – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • AUG Nebula Skydark स्किन – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • AUG Aqua Fireataming स्किन – 175x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • AUG Ventus Oceanbust स्किन – 175x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • MAC10 Golden Iridescence स्किन – 175x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • MAC10 Silver Iridescence स्किन – 175x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • MAC10 Iron Iridescence स्किन – 150x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • नेम चेंज कार्ड – 40x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • रूम कार्ड (1 मैच) – 15x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • क्यूब फ्रैग्मेंट – 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Lethal Finstooth वेपन लूट क्रेट – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • MP40 Sneaky Clown वेपन लूट क्रेट – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • MA41 Wild Carnival वेपन लूट क्रेट – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • Spirited Overseers वेपन लूट क्रेट – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स

(नोट: आप पहले से जमा किए हुए यूनिवर्सल रिंग टोकन्स का साथ में इस्तेमाल करके इनाम पा सकते हैं।)

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now