Free Fire Max मैप : रैंक पुश करने के लिए बढ़िया लैंडिंग स्पॉट

बढ़िया लैंडिंग स्पॉट (image via Garena)
बढ़िया लैंडिंग स्पॉट (image via Garena)

Rank Push Guide : Free Fire Max लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है, जो दुश्मनों से फाइट करने के लिए अलग-अलग मोड्स प्रदान करता है। प्रत्येक मोड में जो लास्ट टीम या प्लेयर सर्वाइव करता है। उसका बूयाह होता है। ये गेम रैंक सिस्टम पर आधारित गेम है। बैटल रॉयल रैंक मोड खेलकर पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं और लेवल को बड़ा सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम रैंक पुश करने के लिए बढ़िया लैंडिंग स्पॉट बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire Max मैप : रैंक पुश करने के लिए बढ़िया लैंडिंग स्पॉट

Central - Purgatory

Central - Purgatory(Image via Garena)
Central - Purgatory(Image via Garena)

Free Fire Max में Central सबसे बीच की लोकेशन है। ये Purgatory का मिनीमैप है। इसमें खिलाड़ियों को मल्टीप्ल बुल्डिंग दिख जाती है। इसके अलावा दोनों जगह को मिलाकर ब्रिज भी बनाया हुआ है। इस वजह पर अच्छी लूट के विकल्प मिल जाते हैं जो दुश्मनों से फाइट करने पर फायदेमंद साबित होते हैं। ऊपर वॉलपेपर में जगह को देख सकते हैं।

Ad

Mars Electric - Bermuda

Mars Electric - Bermuda (Image via Garena)
Mars Electric - Bermuda (Image via Garena)

Free Fire Max में Bermuda खिलाड़ियों को आकर्षक करता है। रैंक पुश करने के लिए बढ़िया मैप का विकल्प है। गेमर्स रैंक पॉइंट्स अर्जित करने के लिए सेफ खेलना चाहते हैं तो ये जगह सबसे खास है। Mars Electric जगह पर सेफ गेम खेलना खेल सकते हैं। ये Factory और Clock Tower की तरह हॉट ड्रॉप्स नहीं है। यहां पर खिलाड़ियों को ताकतवर हथियार मिल जाते हैं और वेयरहॉउस में टीपीपी लेकर दुश्मनों को किल्स कर सकते हैं और रैंक को बड़ा सकते हैं।

Ad

Museum - NeXTerra

Museum - NeXTerra (Image via Garena)
Museum - NeXTerra (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में NeXTerra बैटल रॉयल रैंक मैप खिलाड़ियों के द्वारा काफी कम खेला जाता है। इसमें खिलाड़ियों को Museum लोकेशन पर लैंड करना चाहिए। इस जगह पर जंप करके अच्छे रैंक पॉइंट्स कमा सकते हैं। इस जगह फ्लोर्स, प्लेटफॉर्म्स और अलग-अलग टीपीपी जगह मिल जाती है। गेमर्स को ताकतवर हथियार के विकल्प भी मिल जाते हैं जो दुश्मनों को किल्स करने में मदद करते हैं।

नोट : ऊपर मौजदू लिस्ट राइटर के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications