Free Fire MAX में Moco Store इवेंट: इनाम, कीमत और छोटी-बड़ी हर जानकारी

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए Moco Store की एंट्री हो गई है और यह कम कीमत में इनाम पाने के लिए एक शानदार विकल्प है। इस आर्टिकल में हम नए Moco Store में मौजूद इनाम और उन्हें पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Moco Store इवेंट: इनाम, कीमत और छोटी-बड़ी हर जानकारी

डायमंड खर्च करने होंगे (Image via Garena)
डायमंड खर्च करने होंगे (Image via Garena)

Free Fire MAX में Moco Store इवेंट को 14 मई 2024 यानी कल लाया गया था। यह इवेंट 27 मई को खत्म होगा। अभी इस इवेंट के समापन में काफी समय बचा हुआ है। आपको दो तरह के प्राइज मिलते हैं। आपको ग्रैंड और बोनस प्राइज में मौजूद विकल्पों में से एक-एक चुनना है। आपको इसके बाद स्पिन करने हैं और आप इनाम पा सकते हैं:

Ad

ग्रैंड प्राइज (एक पिक करें)

  • Dragon Rider अराइवल एनिमेशन
  • Cyclone Skater अराइवल एनिमेशन
  • Floral Fortune बंडल
  • e-Heartseeker बंडल
  • Booyah Day AUG स्किन
  • Aquablaze Wrath Vector स्किन

Bonus Prizes (एक पिक करें)

  • Feral Electrasaur
  • Glacier Beaston बंडल
  • Aurora Audiobomb लूट बॉक्स
  • Iron Hero बैकपैक स्किन
  • Gnawing मॉन्स्टर ट्रक स्किन
  • Hellfire Falco Deluxe बंडल

एक-एक आयटम चुनने के बाद फाइनल इनाम कुछ इस तरह का दिखेगा:

  • ग्रैंड प्राइज में चुना गया इनाम
  • बोनस प्राइज में चुना गया इनाम
  • लक रॉयल वाउचर
  • गोल्ड रॉयल वाउचर
  • Violet Fear (G36) वेपन लूट क्रेट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट

हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। इसके बाद कीमत 19, 59, 99, 199 और 599 से बढ़ती जाएगी। आपको कुछ 984 डायमंड्स खर्च करने पड़ सकते हैं।


Moco Store से इनाम कैसे हासिल करें?

Ad

नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: Moco Store बटन पर क्लिक करें। यहां आपको ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में से एक-एक इनाम चुनना है।

स्टेप 3: आपको स्पिन करते हुए आयटम्स हासिल करने होंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications