Moco Store Rewards, Price & Details: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Moco Store को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह स्टोर समय-समय पर आता है और इसमें कई इनाम मौजूद रहते हैं। हाल ही में Moco Store आया है और यह दो हफ्तों तक रहने वाला है। आप डायमंड्स खर्च करके लिजेंड्री आयटम्स हासिल कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम इस इवेंट में मौजूद इनाम और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे। Free Fire MAX में Moco Store इवेंट: इनाम, कीमत और छोटी-बड़ी हर जानकारी View this post on Instagram Instagram PostMoco Store की शुरुआत में आपको ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में से एक-एक चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद कुछ अन्य आयटम्स के साथ एक पूल बनाते हैं और आप वहां से अपनी पसंद का इनाम पा सकते हैं। आपको नीचे इनामों की पूरी जानकारी मिल जाएगी:ग्रैंड प्राइज (किसी एक को चुनना है)Patterned Casual पैंट्स Blue Patterned Casual पैंट्सPlaid Casual पैंट्सKitty Patterned पैंट्सकटाना - Spirited Overseers स्किन कटाना - Thrash Metallic स्किन FFree Fire MAX (Image Credit Garena/Screenshot)बोनस प्राइज़Spirit Fox पेट Shiba पेट Brassy Mic ग्रेनेड स्किन Parang - Frozen Fox Blade स्किन Reindeer बैकपैक Maniac Sidekick बैकपैक जब आप यहां से एक-एक आयटम चुन लेंगे, तो फिर आपके-सामने एक बोनस प्राइज और एक ग्रैंड प्राइज मिलाकर यह इनाम आएंगे:2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट्स 2x Violet Fear (Charge Buster) वेपन लूट क्रेट Spirit Fox पेट Patterned Casual पैंट्स गोल्ड रॉयल वाउचर (31 अगस्त 2024 को खत्म होगा)लक रॉयल वाउचर (31 अगस्त 2024 को खत्म होगा)Free Fire MAX में आपके सामने छह आयटम्स आ जाएंगे और एक बार स्पिन करने पर जो आयटम मिल गया, वो दोबारा नहीं मिलेगा। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स होगी और फिर यह स्पिन के साथ बढ़ता जाएगा। इसकी कीमत कुछ इस तरह है: 19, 59, 99, 199 और 599 डायमंड्स, आपके कुल 984 डायमंड्स खर्च होंगे।