Free Fire MAX में आने वाले Moco Store की जानकारी हुई लीक, जानिए कौन-से आयटम्स रिलीज होंगे?

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX के एक Luck Royales में Moco Store उपलब्ध होने वाला है। इसमें खास Tea Time इमोट और अन्य कई अच्छे इनाम हैं। थोड़े समय पहले ही प्रसिद्ध डाटा माइनर VIPClown ने आने वाले Moco Store के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। लीक्स के अनुसार इसमें दो बंडल्स आएंगे, जिनका नाम Shinjuku Influencer और Investigator Troop है। साथ ही एक ग्रैंड प्राइज भी रिलीज होगा।


Free Fire MAX में Moco Store की जल्द ही वापसी देखने को मिलने वाली है

VIPClown ने Free Fire MAX के Moco Store को लेकर इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। उनकी पोस्ट के अनुसार यह इवेंट 29 मई को शुरू होगा और यह 4 जून तक चलगा। आपको बता दें कि असल में यह इवेंट भारत, बांग्लादेश और सिंगापुर में यह अपडेट आएगा। आने वाले Moco Store में दो प्राइज के सेक्शन में होगा।

साथ ही ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज इसमें है। साथ ही वाउचर्स, वेपन लूट क्रेट और अन्य चीज़ें भी इसमें हैं। आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे और इसके बदले ही आपको इनाम मिलेगा। यह रहेगी डायमंड्स के स्पिन की कीमत:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन:49 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 499 डायमंड्स

देखा जाए तो आयटम्स का मिलना तय नहीं है। हालांकि, 6 स्पिन्स यानी 874 डायमंड्स में आप सभी आयटम्स पा सकते हैं।


Moco Store को कैसे एक्सेस करें?

Moco Store से आयटम्स पाना बहुत आसान है (Image via Garena)
Moco Store से आयटम्स पाना बहुत आसान है (Image via Garena)

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने डिवाइस पर खोलकर लॉगिन करें।

स्टेप 2: लॉबी पर आने के बाद आपको “Luck Royale” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: आपको कई Luck Royale दिखेंगे, आपको Moco Store को चुनना है।

स्टेप 4: आपको इनामों को चुनना है और स्पिन करना है।

इनाम अपनों मिल जाएंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications