Free Fire MAX में नए Moco Store में मौजूद इनामों की लिस्ट, पाएं कई सारे तगड़े इनाम

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Moco Store की समय-समय पर एंट्री देखने को मिलती है। इसके साथ ही कई सारे शानदार इनाम गेम में जोड़े जाते हैं। नए स्टोर को शामिल किया गया है। इस आर्टिकल में हम नए Moco Store में मौजूद सभी इनामों पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में नए Moco Store में मौजूद इनामों की लिस्ट, पाएं कई सारे तगड़े इनाम

Moco Store के इनाम (Image via Garena)
Moco Store के इनाम (Image via Garena)

नए Moco Store को 26 मई 2024 को शामिल किया गया है। भारतीय सर्वर पर यह सेक्शन अगले 12 दिनों तक एक्टिव रहने वाला है। ऐसे में आप यहां से कई सारे शानदार इनाम हासिल कर सकते हैं। कई लोगों को इनामों के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होगी। दो तरह के इनाम इसमें आपको मिलेंगे। ग्रैंड और बोनस प्राइज पूल। दोनों में से आपको एक-एक इनाम को चुनना होगा। नीचे इनामों की लिस्ट दी गई है"

ग्रैंड प्राइज पूल

  • Ultimate Achiever फिस्ट स्किन
  • Woof Pro Catcher बंडल
  • Persia Prowess PARAFAL स्किन
  • Miraculous फिस्ट स्किन
  • Fiendish Foxtail बंडल
  • Darkrose Lurker PLASMA स्किन

बोनस प्राइज पूल

  • 1001 Nights कटाना स्किन
  • Spectral guide पेट स्किन बंडल
  • Yeti Buddy बैकपैक स्किन
  • Hand of Victors बैट स्किन
  • Party Rockie बंडल
  • Haven Warrior लूट बॉक्स

Moco Store का फाइनल प्राइज पूल कैसा दिखेगा?

Moco Store का फाइनल इनाम (Image via Garena)
Moco Store का फाइनल इनाम (Image via Garena)

दो आयटम्स आपको इन प्राइज पूल में से चुनने हैं। इसके बाद आप स्पिन करके तगड़े आयटम्स हासिल कर सकते हैं। इसके बाद Free Fire MAX में फाइनल प्राइज पूल कुछ इस तरह से दिखेगा:

  • एक ग्रैंड प्राइज
  • एक बोनस प्राइज
  • Violet Fear (Charge Buster) वेपन लूट क्रेट
  • 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट
  • गोल्ड रॉयल वाउचर
  • लक रॉयल वाउचर

आपको बता दें कि Moco Store में एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं। इसमें स्पिन करने के लिए पूरा पैक नहीं आता है, आपको एक-एक करके ही स्पिन करने होंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications