Free Fire MAX में Monster Ring इवेंट: इनाम, एक्सचेंज सेक्शन, अंतिम तारीख और अन्य जानकारी 

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Monster Ring इवेंट की एंट्री हुई है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। नए इवेंट के बारे में कई लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में हम इस इवेंट में मौजूद इनाम, एक्सचेंज सेक्शन और अंतिम तारीख समेत अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में Monster Ring इवेंट के इनाम, आखिरी तारीख और अन्य जानकारी

Free Fire MAX में Monster Ring इवेंट की शुरुआत कल से हो गई थी और अन्य लक रॉयल्स की तरह यहां आपको स्पिन करने होंगे। यह इवेंट 27 सितंबर 2023 तक चलने वाला है। यहां एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 11 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स हैं।

आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा (Image via Garena)
आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा (Image via Garena)

आपको स्पिन करने पर यह इनाम मिलेंगे:

  • Cobalt Monster Club बंडल
  • Scarlet Monster Club बंडल
  • SCAR – Monster Attack स्किन
  • Sports Car – Monster Transformer स्किन
  • यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स

Free Fire MAX में Monster Ring का एक्सचेंज सेक्शन

एक्सचेंज के बटन पर क्लिक करें (Image via Garena)
एक्सचेंज के बटन पर क्लिक करें (Image via Garena)

अगर आपको ऊपर दिए गए इनाम स्पिन करने पर नहीं मिलते हैं, तो फिर आप जमा किए गए यूनिवर्सल रिंग टोकन का इस्तेमाल करते हुए भी एक्सचेंज सेक्शन से Cobalt Monster Club बंडल और अन्य आयटम्स पा सकते हैं। आपको यह आयटम्स इतने टोकन्स में मिलेंगे:

  1. SCAR Monster Attack गन स्किन – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  2. Cobalt Monster Club बंडल – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  3. Scarlet Monster Club बंडल – 200x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  4. Sports Car Monster Transformer स्किन – 80x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  5. नेम चेंज कार्ड – 40x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  6. रूम कार्ड (1 मैच) – 15x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  7. क्यूब फ्रैग्मेंट – 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  8. Lucky Koi वेपन लूट क्रेट – 4x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स
  9. FAMAS – Metallic वेपन लूट क्रेट
  10. Phoenix Knight (Mini Uzi + AUG) वेपन लूट क्रेट
  11. Persia Prowess वेपन लूट क्रेट

(नोट: यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को स्पिन करके ही कमाया जा सकता है। अगर आपके पास पहले के यूनिवर्सल टोकन्स पड़े हैं, तो उनका भी यहां इस्तेमाल किया जा सकता है)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications