Free Fire Max में MP40 Chromasonic Evo गन स्किन लीक हुई  

MP40 Chromasonic Evo गन स्किन (Image via Garena)
MP40 Chromasonic Evo गन स्किन (Image via Garena)

EVENT : Free Fire Max में Evo Gun स्किन सबसे फायदेमंद स्टैट्स वाली गन स्किन है। ये ऐट्रिब्यूट्स को इम्प्रूव करने के बाद में इन-गेम जोड़ी जाती है। हाल ही में प्रसिद्ध डेटा माइनर VIP Clown ने आने वाले MP40 Chromasonic Evo गन स्किन को लीक किया है।

Ad

MP40 Evo गन स्किन सबसे सेकंड है और इसके साथ में आइकोनिक MP40 Predatory Cobra है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में MP40 Chromasonic Evo गन स्किन लीक हुई उसपर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में MP40 Chromasonic Evo गन स्किन लीक हुई

Ad

प्रसिद्ध डेटा माइनर VIPClown ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर MP40 Chromasonic Evo गन स्किन को पोस्ट किया है। ये T.R.A.P थीम पर आधारित है। ये आने वाले सप्ताह में देखने को मिलने वाली है।

MP40 Chromasonic Evo गन स्किन खिलाड़ियों को काफी पसंद आएगी। प्लेयर्स डायमंड्स की मदद से अपग्रेड भी कर सकते हैं और अनेक फायदेमंद ले सकते हैं।

  • लेवल 1 (आधार): न्यू लुक, कस्टम नाम, अपग्रेड एट्रीब्यूट
  • लेवल 2: कील घोषणा
  • लेवल 3: न्यू लुक, एलिमिनेशन काउंट
  • लेवल 4: हिट इफ़ेक्ट, अपग्रेड एट्रीब्यूट्स
  • लेवल 5: एलिमिनेशन इफ़ेक्ट, फायरिंग इफ़ेक्ट, बुलेट ट्रायल
  • लेवल 6: न्यू लुक, अनलॉक ताकत, कस्टम ताकत
  • लेवल 7: एक्सक्लूसिव इमोट और न्यू लुक
  • लेवल 8: फाइनल शॉट, रीलोड इफ़ेक्ट स्पेशल साउंड

Evo गन स्किन को सामान्य तौर पर फेडेड व्हील यानि की लक रॉयल में जोड़ा जाता है। जो प्लेयर्स MP40 Chromasonic में दिलचस्प रखना चाहते हैं। वो डायमंड्स खर्च करके स्किन को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई भी इनाम मुफ्त में नहीं मिलने वाला है। गेमर्स को डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना होगा और प्राइज पूल से टोकंस और इनाम मिलेंगे। ये घोषणा खिलाड़ियों को लीक के अनुसार दी गई है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को इवेंट देखने को मिल जाएगा और आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications