Free Fire MAX में Naruto थीम का इमोट रॉयल हुआ रिलीज, पाएं कुछ शानदार ईनाम

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Emote Royale: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए-नए इमोट रॉयल आते हैं। अभी गेम का Naruto के साथ कोलैबरेशन हुआ है। इसी वजह से उसकी थीम के इवेंट आ रहे हैं और अब इमोट रॉयल आता है, जो शानदार आयटम्स लेकर आया है। इस आर्टिकल में हम Naruto Emote Royale के बारे में बात करेंगे।

Free Fire MAX में Naruto थीम का इमोट रॉयल हुआ रिलीज, पाएं कुछ शानदार ईनाम

Free Fire MAX में 23 जनवरी 2025 को यह इवेंट आया था और दो हफ्तों से ज्यादा समय तक यह रहने वाला है। आप इसमें हिस्सा लेकर स्पिन करते हुए ईनाम आ सकते हैं। बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स का है। नीचे ईनामों की जानकारी है:

  • Ninja Run इमोट
  • Ninja Sign इमोट
  • A Thousand Years of Suffering इमोट
  • Clone Jutsu इमोट
  • Blue एक्टिववियर
  • Crack of Dawn (बॉटम)
  • Stereo Dasher (बॉटम)
  • Green Paint बैकपैक स्किन
  • Number 1 स्कीबोर्ड स्किन
  • Typhoon पैराशूट स्किन
  • Luv लूट बॉक्स
  • Spirited Overseers वेपन लूट क्रेट
  • Tagger वेपन लूट क्रेट
  • Santa’s Choice वेपन लूट क्रेट
  • Swordsman Legends वेपन लूट क्रेट
  • Lively Beast वेपन लूट क्रेट
  • Artificial Intelligence वेपन लूट क्रेट
  • Deadly Bat वेपन लूट क्रेट
  • Kpop Stardom वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट
  • सप्लाई क्रेट
  • लेग पॉकेट्स
  • पॉकेट मार्केट
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन

Free Fire MAX में इमोट रॉयल से ईनाम कैसे पाएं?

आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल पर जाना है।

स्टेप 2: आपके सामने इमोट रॉयल दिखेगा और वहां सभी ईनाम होंगे।

स्टेप 3: स्पिन करने हैं और इसके बदले आपको ईनाम मिलते जाएंगे।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications