Free Fire Max में न्यू Angelic Royale लीक होने के संकेत मिले

न्यू Angelic Royale लीक (Image via Garena)
न्यू Angelic Royale लीक (Image via Garena)

Event : Free Fire Max में कुछ दिन बाद डेवेलपर खिलाड़ियों को ट्रेंड + ब्रांड, एंजेलिक और अन्य सोर्स पर लीक के संकेत मिले हैं। हालांकि, इस समय इवेंट का कुछ शेड्यूल सामने नहीं आया है। गेम के अंदर Angelic Royale इवेंट जुड़ने वाला है।

Free Fire Max में गेम के अंदर प्रत्येक लक रॉयल सेक्शन में हर इवेंट लिमिटेड समय के लिए रिलीज किया जाता है। हालांकि, खिलाड़ियों को ट्रेंड + ब्रांड में विशेष ऑउटफिट नहीं मिलेंगे, लेकिन कुछ अच्छे आइटम मिल जाएंगे। ख़ैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में न्यू Angelic Royale लीक होने के संकेत मिले पूरी जानकारी बताने वाले हैं।


Free Fire Max में न्यू Angelic Royale लीक होने के संकेत मिले

अफवाओं की अनुसार आने वाला "Angelic Royale" खिलाड़ियों को ट्रेंड + ऑउटफिट के अलावा अनेक फीचर्स प्रदान करने वाला है। इसमें प्लेयर्स को डायमंड्स का उपयोग करके स्पिन करनी होंगी। इन अफवाओं में लक रॉयल का प्राइज पूल भी सामने आया है। यहां पर लिस्ट दी गई है:

  • Angelic हैट
  • Angelic Sky टॉप
  • Gleaming Angelic पैन्ट्स (male)
  • Angelic Cowboy (मास्क)
  • दश Angelic टोकंस
  • पांच Angelic टोकंस
  • तीन Angelic टोकंस
  • दो Angelic टोकंस
  • एक Angelic टोकन
  • एक डायमंड रॉयल वाउचर
  • एक वेपन रॉयल वाउचर

खिलाड़ियों को इस प्राइज पूल के अंदर अलग-अलग प्रकार के वेपन लूट क्रेट मिलने वाले हैं। प्लयेर्स ड्रा करके Angelic Royale और अन्य ऑउटफिट को प्राप्त कर सकते हैं। प्लेयर्स को टोकंस, वाउचर्स और वेपन लूट क्रेट आदि।

प्लेयर्स को इस लक रॉयल में एक स्पिन 40 डायमंड्स और 10+1 स्पिन 400 डायमंड्स में होंगी और रैंडम इनाम प्राप्त होंगे।

Free Fire Max में Angelic और अन्य ऑउटफिट ट्रेंड + ब्रांड में मौजदू है:

  • Shimmering Angelic पैन्ट्स (फीमेल)
  • Angel Flip फ्लॉप्स
  • Angelic Dandy (मास्क)
  • Stylish & Retro (फीमेल कैरेक्टर्स के लिए बॉटम ऑउटफिट)
  • Angelic पैन्ट्स (मेल)
  • Risen ग्लासेज
  • Risen हूडि
  • Risen स्नीकर्स
  • Angelical Jogger (फीमेल कैरेक्टर्स के लिए बॉटम ऑउटफिट)
  • Angelical Sprinter (फीमेल कैरेक्टर्स के लिए बॉटम ऑउटफिट)
  • Wing हेयरकट

youtube-cover

Free Fire Max में गेम के अंदर ऊपर दी गई जानकारी पूरी तरह से असली है जो काफी जल्दी गेम के अंदर जोड़ी जाएगी।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now