Free Fire MAX से जुडी कई चीज़ें लीक होती हैं। इसी बीच इवेंट्स के बारे में जानकारी सामने आती है। आपको बता दें की Bebop Top-Up नाम के इवेंट की शुरुआत हो गई है और यह 29 मई 2023 तक चलने वाला है। इस आर्टिकल में हम इवेंट को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में Bebop Top-Up इवेंट में इनाम और रिडीम करने के तरीके को लेकर अहम जानकारी
Bebop Top-Up नाम का इवेंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है और इसमें प्लेयर्स के पास एक हफ्ते का समय होगा। इसी बीच वो डायमंड्स की खरीदी कर सकते हैं और उन्हें इसपर अधिक इनाम मिलेंगे। आपको इतने डायमंड्स खरीदने पर Free Fire MAX में इतने इनाम मिलने वाले हैं:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Jazzblow मिलेगा
- 200 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Bebop बैकपैक मिलेगा
आपको बता दें कि दोनों चीज़ें अलग नहीं हैं। अगर आप दोनों इनाम साथ में हासिल करना चाहते है, तो फिर आप सीधा 200 डायमंड्स खरीद सकते हैं। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप डायमंड्स की खरीदी कर सकते हैं:
स्टेप 1: आपको टॉप-अप सेक्शन में जाना है और यहां डायमंड्स की लिस्ट मिल जाएगी:
- 100 डायमंड्स की कीमत 100 रूपये है।
- 310 डायमंड्स की कीमत 240 रूपये है।
- 520 डायमंड्स की कीमत 400 रूपये है।
- 1060 डायमंड्स की कीमत 800 रूपये है।
- 2180 डायमंड्स की कीमत 1600 रूपये है।
- 5600 डायमंड्स की कीमत 4000 रूपये है।
स्टेप 2: किसी एक को चुनें और पेमेंट करें। डायमंड्स आपके अकाउंट में जुड़ जाएंगे।
स्टेप 3: डायमंड्स के क्रेडिट होने के बाद आप चीज़ें हासिल करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे, ऐसे में आपको Event सेक्शन में जाना है।
स्टेप 4: Bebop Top-Up सेक्शन को खोलें और पको यहां पर Jazzblow और Bebop के पास क्लेम का बटन मिल जाएगा, उसपर क्लिक करें।