Clash Squad Rank Season Release Date: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को हर कोई खेलना पसंद करता है। इस मोड में 7 राउंड का मुकाबला होता है और जो टीम पहले चार जीत जाती है, वो पूरे मैच की विजेता होती है। इसमें रैंक सिस्टम भी होता है। खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी रैंक बढ़ाने की कोशिश करते हैं। जल्द ही नए सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में बात करेंगे। Free Fire MAX में नया क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन कब शुरू होगा? जानिए छोटी-बड़ी हर जानकारी View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में अभी क्लैश स्क्वाड का रैंक सीजन 26 चल रहा है। हालांकि, इसका अंत होने वाला है। यह 1 अक्टूबर 2024 यानी कल खत्म हो जाएगा और इसी दिन नया सीजन शुरू होगा। कुछ घंटों बाद डेवलपर्स क्लैश स्क्वाड मोड के नए रैंक सीजन 27 को शुरू कर देंगे। अभी कई ऐसे प्लेयर होंगे, जिन्होंने अपनी रैंक नहीं बढ़ाई होगी। वो नए सीजन के साथ अच्छी शुरुआत करते हुए आगे निकल सकते हैं। अगर 1 अक्टूबर 2024 में पूरे सीजन के खत्म होने के समय की बात करें, तो आपको बता दें कि यह दोपहर 12 बजे खत्म हो जाएगा और ढाई घंटे बाद दोपहर 2:30 को नया सीजन शुरू भी हो जाएगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों की रैंक रिसेट होगी। रैंक तेजी से बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स:आक्रमक तरीके से खेलने के बजाय सोच-समझकर आगे बढ़ें। गन के साथ-साथ ग्रेनेड और ग्लू वॉल भी खरीदें। यह आपको मदद करेंगे। मैच जीतने पर लक्ष्य बनाने के बजाय एक-एक राउंड जीतने पर फोकस करें। अपनी टीम के साथ तालमेल बनाकर खेलें। अलग होने पर दिक्कत आ सकती है। विरोधियों को नॉक करने के बाद उसे पूरी तरह से फिनिश कर दें, वरना वो रिवाइव हो सकते हैं। नए सीजन के साथ खिलाड़ियों को एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहिए।