Free Fire MAX में नए फेडेड व्हील में मौजूद इनामों की लिस्ट

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फेडेड व्हील्स को जोड़ा जाता है। गेम में हाल ही फेडेड व्हील आया है। आपको बता दें कि यह 28 दिसंबर 2023 को आया था। यह फेडेड व्हील एक हफ्ते तक गेम में रहने वाला है। इसमें स्पेशल Bizon स्किन मौजूद है और कई अन्य आयटम्स भी दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम नए फेडेड व्हील में मौजूद इनामों की लिस्ट पर नज़र डालेंगे।


Free Fire MAX में नए फेडेड व्हील में मौजूद इनामों की लिस्ट

फेडेड व्हील इवेंट एक हफ्ते तक चलेगा (Image via Garena)
फेडेड व्हील इवेंट एक हफ्ते तक चलेगा (Image via Garena)

Free Fire MAX में फेडेड व्हील को जोड़ा गया है और इसमें डायमंड्स खर्च करके आप गारंटी से आयटम्स पा सकते हैं। आपको इसमें 10 आयटम्स दिखेंगे और दो ऐसे आयटम्स को आपको हटाना है, जो इनमें से नहीं हासिल करना चाहते हैं। इसके बाद स्पिन करने होंगे। आपको नीचे दिए गए इनाम फेडेड व्हील में मिलने वाले हैं:

  • Bizon Fundamentality स्किन
  • क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Urban Rager वेपन लूट क्रेट
  • Mr. Shark (बैकपैक)
  • 3x सप्लाई क्रेट
  • G36 Fundamentality स्किन
  • 3x आर्मर क्रेट्स
  • 2x Pink Devil वेपन लूट क्रेट
  • Skull पैराशूट
  • 3x पेट फूड

आप आयटम्स को पाने के लिए लगातार डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। अच्छी बात यह है कि एक बार जो इनाम आपको मिल गया, वो दोबारा रिपीट नहीं होता है। आप चुने गए सभी 8 आयटम्स में डायमंड्स खर्च कर सकते हैं। हर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाएगी। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और यह धीरे-धीरे बढ़ते जाती है। स्पिन की कीमत इस तरह से है:

  • पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
  • दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
  • तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स
  • चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स
  • पांचवां स्पिन: 99 डायमंड्स
  • छठा स्पिन: 149 डायमंड्स
  • सातवां स्पिन: 199 डायमंड्स
  • आठवां स्पिन: 499 डायमंड्स

देखा जाए तो जिस तरह के नाम इस फेडेड व्हील में हैं, आखिरी स्पिन के लिए 499 डायमंड्स देना भी बनता है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now