Garena लगातार कुछ दिनों में Free Fire MAX में नए टॉपअप इवेंट्स लाता रहता है। इस समय गेम में एक और नया इवेंट आया है। इसमें खिलाड़ी मुफ्त पेट, उसकी स्किन और एक इमोट हासिल कर सकता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX में आए नए इवेंट को लेकर पूरी जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX में Fang टॉपअप इवेंट के बारे में जानकारी
Fang टॉपअप इवेंट रिलीज हो चुका है। दरअसल, यह इवेंट आज ही 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ है और यह 23 अक्टूबर तक चलने वाला हिअ। आपके पास यहां पर तीन चीज़ें पाने का मौका रहेगा। आप यह चीज़ें हासिल कर सकते हैं:
- 100 डायमंड्स की खरीदी पर: Lava Fang पेट स्किन बंडल (Fang पेट + Lava Fang स्किन)
- 500 डायमंड्स की खरीदी पर: Sit Down! (इमोट)
Free Fire MAX में ज्यादातर पेट्स की कीमत 499 डायमंड्स है। ऐसे में अगर खिलाड़ियों को Fang पेट चाहिए तो वो 100 डायमंड्स का टॉपअप अभी कर सकते हैं। साथ ही 520 डायमंड्स का पैक खरीदने पर आपको तीनों ही इनाम मिल जाएंगे।
इनाम को किस तरह से हासिल करें?
Free Fire MAX में टॉपअप के अंदर डायमंड्स खरीदने का तरीका:
स्टेप 1: सबसे पहले गेम खोलें और फिर ‘Fang Top-Up’ इवेंट पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इनाम स्क्रीन पर आ जाएंगे और आप उन्हें डायमंड्स खरीदने के बाद क्लेम कर सकते हैं।
स्टेप 3: इन्हें रिडीम करने के बाद आप पेट सेक्शन से उन्हें Fang को अप्लाई कर सकते हैं और ‘Vault’ के इमोट मिल जाएगा।
Free Fire MAX में डायमंड्स कैसे खरीदें?
स्टेप 1: Free Fire MAX खोलें और डायमंड्स के विकल्प पर जाएं।
स्टेप 2: सभी विकल्पों में से डायमंड्स का पैक चुनें।
स्टेप 3: आप किसी भी तरह से पेमेंट करके Fang टॉपअप इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।