Free Fire MAX में समय-समय पर अलग-अलग इवेंट्स आते हैं। इस समय FIFA वर्ल्ड कप चल रहा है और इसी वजह से Free Fire MAX में भी फुटबॉल से जुड़ा इवेंट आया है। इसका नाम Football Fable है। यह एक बड़ा इवेंट है और इसके अंदर कुछ मिनी इवेंट्स हैं। कई इवेंट्स में आप मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। साथ ही कुछ में आपको डायमंड्स खर्च करने पड़ सकते हैं।
Free Fire MAX के Football Fable इवेंट का कैलेंडर
Football Fable इवेंट थोड़े समय पहले आया था। इसके लिए हर कोई उत्साहित है। आपको बता दें कि नए मोड को भी लाया गया है। साथ ही पेड और फ्री इनाम भी मौजूद है आपको यहां पर FootBall Squad मोड मिलेगा। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर से हो गई है और यह 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा।
यह रहे अन्य इवेंट्स:
मुफ्त में जर्सी
- Token Exchange Store – 7 से 18 दिसंबर के बीच उपलब्ध
- Aftermatch Drop – 7 से 18 दिसंबर के बीच उपलब्ध
Missions
- Football Squad खेलें– 5 से 11 दिसंबर के बीच उपलब्ध
- BR-Ranked खेलें – 9 से 12 दिसंबर के बीच उपलब्ध
- Kill – 12 से 15 दिसंबर के बीच उपलब्ध
- Play – 15 से 18 दिसंबर के बीच उपलब्ध
वेब इवेंट
- Goal or Troll – 5 से 18 दिसंबर के बीच उपलब्ध
देखा जाए तो कई इवेंट्स शुरू हो गए हैं और खिलाड़ी आसानी से इसमें हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में अन्य इवेंट्स शुरू हो सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इवेंट्स 18 दिसंबर को खत्म हो रहे हैं। इसी दिन टूर्नामेंट का अंत हो रहा है और इवेंट भी खत्म होने वाले हैं। खिलाड़ियों को कई लूट क्रेट्स और बड़े इनाम भी यहां पर मिलने वाले हैं।