Free Fire MAX में नए Incubator द्वारा रेयर बंडल्स किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Garena ने Free Fire MAX में एक नया Incubator जोड़ा है। इसमें आपको Wraith Patrol और Soul Patrol बंडल समेत कई चीज़ें मिलेंगी। आपको यहां डायमंड्स खर्च करने होंगे। इस आर्टिकल में हम नए Incubator को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Wraith Patrol बंडल समेत अन्य चीज़ें कैसे पाएं?

Free Fire MAX में नया Incubator आ गया है। इसे आज रिलीज किया गया है और यह 21 दिसंबर 2022 तक चलेगा। आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स होती है और आप 5 स्पिंस को 180 डायमंड्स वाले पैक द्वारा कर सकते हैं। आप किसी भी एक रैंडम आयटम्स को स्पिन करने पर हासिल कर सकते हैं।

यह है नए इवेंट नए इवेंट प्राइज पूल (Image via Garena)
यह है नए इवेंट नए इवेंट प्राइज पूल (Image via Garena)
  • Lightning टोकन
  • Evolution Stone
  • Lucky Shirt लूट क्रेट
  • Lucky Pants क्रेट
  • Avalanche Abyss बैज
  • Urban Rager वेपन लूट क्रेट
  • पेट फ़ूड
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • VALENTINES वेपन लूट क्रेट
  • बोनफायर
  • मेमोरी फ्रैग्मेंट (Kenta)
  • SCAR – Phantom Assassin वेपन लूट क्रेट
Ad

आप Lightning Tokens और Evolution Stones कलेक्ट करने के बाद उन्हें एक्सचेंज करके कोई एक आयटम पा सकते हैं:

आपके पास दो आयटम्स मौजूद हैं (Image via Garena)
आपके पास दो आयटम्स मौजूद हैं (Image via Garena)
  • Wraith Patrol बंडल: 1x Lightning टोकन और 3x Evolution Stone
  • Soul Patrol बंडल: 1x Lightning टोकन और 3x Evolution Stone
Ad

जरुरी नहीं है कि Incubator में आपको जरूर इनाम मिलेगा। इसमें किस्मत रही, तो ही चीज़ें मिलेंगी।


Free Fire MAX में Incubator से इनाम कैसे पाएं?

youtube-cover
Ad

स्टेप 1: Free Fire MAX को खोलें और Luck Royale सेक्शन में जाएं।

आपको नया Free Fire MAX Incubator मिलेगा (Image via Garena)
आपको नया Free Fire MAX Incubator मिलेगा (Image via Garena)

स्टेप 2: Incubator के विकल्प पर क्लिक करें और डायमंड्स करके स्पिन करें।

Ad

स्टेप 3: मैट्रियल (Evolution Stone और Lightning टोकन) को एक्सचेंज कर सकते हैं।

स्टेप 4: आपको दोनों में से बंडल को चुनना है और एक्सचेंज करना है। आपके वॉल्ट में बंडल आ जाएगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications