Free Fire MAX में नए Incubator के बारे में जानकारी हुई लीक, जल्द ही गेम में होगी एंट्री?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX का मौजूदा Incubator 10 दिनों में खत्म हो जाएगा और अभी से अगले Incubator को लेकर चर्चा हो रही है। Smart Clown नाम के प्रसिद्ध डाटा माइनर ने अपने यूट्यूब वीडियो में नए Incubator को लेकर जानकारी दी है। डिटेल्स के अनुसार आपके पास तीन Woodpecker स्किन्स को Blueprints और Evolution Stones द्वारा एक्सचेंज करके हासिल करने का मौका रहेगा। इस लीक्स ने कई लोगों को Incubator के लिए उत्साहित कर दिया है।


cमें आपको Woodpecker गन स्किन मिलेगी

अभी का Incubator 10 दिनों में खत्म हो जाएगा (Image via Garena)
अभी का Incubator 10 दिनों में खत्म हो जाएगा (Image via Garena)

Free Fire MAX में लक रॉयल कैटेगरी में Incubator काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसमें देओरन शानदार पोशाकें और गन स्किन्स मौजूद हैं। आप डायमंड्स खर्च करके आयटम्स हासिल कर सकते हैं और इससे जुड़े इनाम सामने आ गए हैं।.

वीडियो के अनुसार आपको यह आयटम्स एक्सचेंज सेक्शन में मिलेंगे:

  • Woodpecker Deity Menace – 3x Blueprint: Arch Nemesis और 7x Evolution Stones
  • Woodpecker Deity Warcry – 2x Blueprints: Arch Nemesis और 5x Evolution Stones
  • Woodpecker Deity Rally – 2x Blueprints: Arch Nemesis और 4x Evolution Stones
youtube-cover

Smart Clown काफी भरोसेमंद लीकर हैं और वो Free Fire MAX इवेंट्स, Luck Royales और अन्य चीज़ों को लेकर सटीक जानकारी देते हैं। आपको यह आयटम्स डायमंड्स खर्च करके हासिल करने होंगे। एक स्पिन की कीमत यहां 40 डायमंड्स होगी और उसी तरह 5 स्पिन के पैक की कीमत 180 डायमंड्स रहने वाली है।

Luck Royale में सभी आयटम्स रैंडम रहते हैं और ऐसे में आपको कई बार एक जैसी चीज़ें मिल सकती हैं। यहां से आयटम्स पाना पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर है। अगर किस्मत रही, तो आपको जबरदस्त चीज़ें मिलेगी। आपको बता दें कि यह सिर्फ लीक्स हैं और अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि यही चीज़ें मुख्य रिलीज के बाद भी नज़र आएगी।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications