New Mystery Shop Rewards Details: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर महीने नया मिस्ट्री शॉप इवेंट देखने को मिलता है। अगस्त 2024 से जुड़ा मिस्ट्री शॉप भी अब आ गया है। इसमें कई सारे प्रीमियम आयटम आपको डिस्काउंट पर मिलेंगे। आपको सिर्फ यहां पर एक स्पिन करना है और उसमें जितना डिस्काउंट आएगा, उतना ही आपको हर एक आयटम पर मिलने वाला है। उस समय जो प्राइज पूल में होगा, आपको वो मिल जाएगा। इस आर्टिकल में हम उसी मिस्ट्री शॉप इवेंट को लेकर बात करेंगे।Free Fire MAX में मिस्ट्री शॉप इवेंट हुआ रिलीज, कम कीमत पर हासिल करें कुछ दमदार और शानदार इनाम View this post on Instagram Instagram Postमिस्ट्री शॉप इवेंट को 5 अगस्त 2024 को जोड़ा गया था। यह भारतीय सर्वर पर आने वाले कुछ दिनों तक रहने वाला है। इसमें आपको डिस्काउंट का स्पिन बॉक्स दिखेगा, उसपर क्लिक करने पर आपको डिस्काउंट का प्रतिशत या डायमंड की कीमत नज़र आएगी। आपको जितने डिस्काउंट की कीमत दिखेगी, उतने में आप आयटम्स खरीद पाएंगे। इनामों की जानकारी नीचे है:Brilliant Remembrance बंडलSand Castle ग्लू वॉल स्किनMP5 – Old Fashioned स्किनMoco Skywing स्किनSkater Girl (जूते)Classic Jazz ग्लासRed Nose (फेसपेंट)Lucky Kitten बैकपैक स्किनBe My Valentine इमोटSong of Hana वेपन लूट क्रेटCrimson Heir वेपन लूट क्रेटFlaring Bionica वेपन लूट क्रेटFamas Moonwalk लूट क्रेटFree Fire MAX में कम कीमत पर चीज़ें किस तरह से हासिल करें?आपको नीचे दी गई कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।स्टेप 2: मिस्ट्री शॉप इवेंट पर क्लिक करें और स्पिन करके डिस्काउंट की कीमत पता करें।स्टेप 3: आपके सामने प्राइज पूल आ जाएगा और आप डिस्काउंट के हिसाब से अपने मनपसंद आयटम कम कीमत में खरीद पाएंगे।अगर आपको प्राइज पूल में बदलाव करना है, तो फिर 10 डायमंड खर्च करने होंगे।