Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नए अपडेट के साथ Chaos इवेंट्स नाम की चीज़ जोड़ी गई है। कई लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। एकदम नई चीज़ लाई गई है। इसके अलावा भी गेम में ढेरों जबरदस्त फीचर्स को जोड़ा गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम OB43 अपडेट के नए Chaos इवेंट्स के बारे में जानने वाले हैं।
Free Fire MAX के OB43 अपडेट द्वारा आया Chaos इवेंट क्या है?
OB43 अपडेट के बाद Chaos इवेंट की एंट्री देखने को मिली है। यहां पर बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड मोड में आने वाले इवेंट्स को लेकर वोट किया जा सकता है। जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसकी मोड्स में एंट्री होगी। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन इवेंट्स की मोड में एंट्री देखने को मिलेगी।
नए अपडेट के साथ Chaos इवेंट में आपको वोट करने के लिए Runaway Plane, Cyber Mushroom, Unusual Arrival, Power Surge, Arsenal Eruption, New in Stock, Safe Zone Disrupted और Mission Carnival मोड देखने को मिलेंगे। आपको जो सबसे पसंद है, उसे आप गेम में जाकर अब वोट कर सकते हैं। अगर आपके पसंदीदा इवेंट को वोट मिलता है, तो फिर इसकी मोड्स में एंट्री होती हुई नज़र आएगी।
Free Fire MAX में इस तरह की चीज़ें पहले भी आई हैं। बड़ी बात यह है कि आपको यहां से मुफ्त में इनाम पाने का विकल्प भी मिलता है। साथ ही गेम में मनोरंजन भी दोगुना हो जाता है। कई सारे यूट्यूबर इसकी तारीफ कर चुके हैं और इसी के चलते जिस भी मोड को आप चाहते हैं, उसे जरूर सोच-समझकर चुनें। उसपर भी गेम में आने वाला इनाम निर्भर करते हैं। हर कोई मुफ्त में चीज़ें पाना चाहता है और इसी के चलते किसी एक Chaos मोड के लिए वोट करना सबसे जरुरी बन जाता है।