Free Fire MAX में नए वेपन रॉयल में हिस्सा लेकर शानदार आयटम्स किस तरह से हासिल करें?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में 3 जनवरी 2023 को Garena ने भारतीय सर्वर पर Steel Cowboy M24 स्किन नाम का इवेंट लॉन्च कर दिया है और यह एक महीने तक गेम में रहेगा। आप यहां डायमंड्स खर्च करके चीज़ें पा सकते हैं। एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड्स है और 10+1 स्पिन का पैक 400 डायमंड्स है।


Free Fire MAX में नए वेपन रॉयल में हिस्सा लेकर शानदार आयटम्स किस तरह से हासिल करें?

youtube-cover

इवेंट का प्राइज पूल

  • M24 – Steel Cowboy स्किन
  • SKS – Urban Rager स्किन
  • SPAS12 – Urban Rager स्किन
  • AK47 – Urban Rager स्किन
  • FAMAS – Imperial Rome स्किन
  • Kar98k – Imperial Rome स्किन
  • MP5 – Imperial Rome स्किन
  • AK47 – Imperial Rome स्किन
  • Bumblebee: Sting (SKS) स्किन
  • Bumblebee: Swarm (SPAS12) स्किन
  • Bumblebee: Rattle (MP5) स्किन
  • Bumblebee (AK47) स्किन
  • Pharoah’s Wings (Groza) स्किन
  • Pharoah’s Eyes (SPAS12) स्किन
  • Pharoah’s Rage (M1014) स्किन
  • Pharoah’s Eye (Kar98k) स्किन
  • M24 – Steel Cowboy (24 घंटे के लिए) स्किन
  • Bounty Token प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए)
  • Bounty Token प्लेकार्ड (3 दिन के लिए)
  • Resupply Map प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए)
  • Resupply Map प्लेकार्ड (3 दिन के लिए)
  • Summon Airdrop प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए)
  • Summon Airdrop प्लेकार्ड (3 दिन के लिए)
  • Bonfire प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए)
  • Bonfire प्लेकार्ड (3 दिन के लिए)
  • Scan प्लेकार्ड (24 घंटे के लिए)
  • Scan प्लेकार्ड(3 दिन के लिए)
  • बाउंटी टोकन
  • Secret Clue
  • एयरड्राप ऐड
  • बोनफायर
  • स्कैन
  • 50% EXP कार्ड (3 दिन के लिए)
  • 50% Gold कार्ड (3 दिन के लिए)
  • पेट फूड

आप जितने ज्यादा स्पिन करेंगे, उतने ही ज्यादा इनाम भी मिलेंगे।


Free Fire MAX में Weapon Royale को किस तरह से इस्तेमाल करें?

Details on how to access this particular event (Image via Garena)
Details on how to access this particular event (Image via Garena)

आपको Free Fire MAX में Weapon Royale इवेंट को उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने मोबाइल फोन पर खोलें।

स्टेप 2: 'Luck Royale' का आइकन मुख्य स्क्रीन पर होगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: Luck Royale खुल जाएगा और फिर 'Weapon Royale' पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: आपको दो स्पिन के विकल्प मिलेंगे। 40 डायमंड्स या 400 डायमंड्स में से एक चुनें और फिर स्पिन करने पर रैंडम इनाम मिलेंगे।

जरुरी नहीं है कि मुख्य इनाम मिलेगा। इसके लिए काफी डायमंड्स खर्च करने पड़ सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications